बेगूसराय: नवनिर्मित भवन में बेगूसराप डाक मंडल कार्यलय एवं प्रधान डाकघर का पूर्ण रूप से कार्य करने का शुभांरभ शुक्रवार को कर दिया गया. इसका शुभांरभ वर्चुअल माध्यम से डाक महाअधीक्षक अनिल कुमार ने की. इस अवसर पर डाक विभाग के अधिकारी और कर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय: 9 JULY से शुरू होगा आरोग्य संजीवनी अभियान, पूरे बिहार में 11 लाख पौधा लगाएगी ABVP
बता दें कि केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 21 अगस्त 2020 को किया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को इन कार्यालयों का पूर्णरूप से कार्य करने का शुभांरभ कर दिया गया. डाक विभाग की सभी सेवाएं एवं इससे जुड़े अन्य दूसरी सेवाएं जैसे पासपोर्ट, आधार कॉमन सर्विस सेंटर इत्यादि इस नवनिर्मित प्रधान डाकघर भवन में उपलब्ध होगा.
नवनिर्मित बेगूसराय प्रधान डाकघर भवन कुल क्षेत्रफल 14,147 वर्ग फूट में निर्मित है. डाक केंद्र सरकार की एक अकेली इकाई है जो कि देश के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में बैठे अंतिम आदमी तक अपनी विभिन्न सेवाएं सुचारू रूप से पहुंचाता है.
यह भी पढ़ें: सोशल डिस्टेंसिंग का अनूठा संदेश- डंडे के सहारे जयमाला, शादी का वीडियो हुआ वायरल
मालूम हो कि इस नवनिर्मित भवन में बेगूसराय प्रधान डाकघर, इंसपेक्शन कार्टर डिविजनल कार्यालय, फिलाटेली ब्यूरो, पासपोर्ट कार्यालय, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कार्यालय इत्यादि भी स्थित है. इस भवन को कॉर्पोरेट शैली में निर्माण किया गया है जो की सभी प्रकार से आधुनिक तकनीकों से लैश है.
बेगूसराय प्रधान डाक घर के अंतर्गत 1 मुख्य डाक घर, 43 उप डाक एवं 331 शाखा डाक घर कार्यारत है. बेगूसराय प्रधान डाकघर आधुनिक तकनीकों से लैश है. सभी प्रकार की सेवाएं डिजिटल प्लेटफार्म पर देने में सक्षम है. बड़े-बड़े शहरों में मिलने वाली सेवाएं भी डिजिटल माध्यम से इस डाकघर से मिलने लगी है. इस तरह शहर एवं गांव के बीच का जो डिजिटल डिवाइड या खाई है उसको पाटा जाएगा.