बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हो गया. जहां ट्रेन की चपेट में आने से कुली की मौत हो गई. इससे अफरा तफरी मच गई. मौत की खबर मिलते ही परिजनों मे कोहराम मचा गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना चकिया सहायक थाना क्षेत्र के सिमरिया रेलवे स्टेशन के समीप की है. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें: Begusarai News: ट्रेन की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो महिला की मौत, तीर्थ यात्रा पर जा रही थी दोनों
बेगूसराय में ट्रेन से कटकर कुली की मौत: मृतक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बरियाही गांव के रहने वाले स्वर्गीय रामबली यादव का पुत्र रामनारायण यादव के रूप में की गई है. पुत्र मृणाल कुमार ने बताया की उनके पिता बरौनी स्टेशन पर कुली का काम करते थे. इसी क्रम मे अपने घर लौटने के दौरान वे सिमरिया स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गए. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. मौत की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा परिजनों को दी गई. जिसके बाद मौके बाद पहुंचे परिवार के लोगों ने पाया की उनकी मौत हो गयी है.
परिजनों में मचा कोहराम: कुली की मौत की खबर से मिलते ही बरौनी रेल थाना की मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. बताया जाता है कि मृतक बरौनी रेलवे स्टेशन पर बरसों से कुली का काम करते थे. जिससे उनके परीवार को भरण पोषण चलता था. मौत के बाद परिजनों मे मायूसी छाई हुई है.