ETV Bharat / state

बेगूसराय: बाढ़ और सूखा से परेशान हो रहे लोग, सियासत करने में लगे हैं नेता - flood

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के दौरान गिरिराज सिंह ने तेघरा एसडीओ को खरी खोटी सुनाई थी. उन्होंने एसडीओ को अपनी हद में रहने को कह दिया था. केंद्रीय मंत्री के बयान पर कांग्रेस विधायक रामदेव राय ने पलटवार किया. जिस पर वाम दल के नेता ने भी गिरिराज सिंह का घेराव किया.

बेगूसराय
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 9:51 AM IST

Updated : Sep 27, 2019, 10:30 AM IST

बेगूसराय: जिले में एक ओर लाखों की संख्या में आम लोग बाढ़ से परेशान हैं. वहीं, सत्तादल के नेता और विरोधी दल के नेता सियासत करने में लगे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा सरकारी अधिकारी पर भड़कने को लेकर कांग्रेस, जेडीयू और लेफ्ट पार्टियों ने सियासत शुरु कर दिया है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के नेतओं ने बिहार में भी यूपी के योगी सरकार की तरह ही सरकार लाने की मांग कर रहे हैं.

बेगूसराय को नहीं किया गया सुखाग्रस्त घोषित
बता दें कि जिले में कम बारिश होने के कारण जिले को सुखाग्रस्त भी घोषित नहीं किया गया. जिसका केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोध किया. वहीं, गंगा नदी के कारण आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई. लाखों लोग इस बाढ़ के कारण प्रभावित हुए. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने गए. इस दौरान उन्होंने तेघरा एसडीओ को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने एसडीओ अपनी हद में रहने को कहा. उनके इस बयान पर कांग्रेस विधायक रामदेव राय ने पलटवार किया.

begusarai news
एसडीओ पर भड़के गिरिराज सिंह

वाम दल ने भी किया गिरिराज का घेराव
कांग्रेस विधायक रामदेव राय की ओर से गिरिराज सिंह पर बयान देने के बाद लेफ्ट पार्टी के नेता अंजनी सिंह ने भी गिरिराज सिंह पर हमला करत हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ एसी गाड़ी में बैठकर इलाकों का भ्रमण किया. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों से नहीं मिले और ना ही उनकी समस्याओं का समाधान किया. साथ ही उन्होंने गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकार में हैं फिर भी जिले को सुखाग्रस्त या बाढ़ग्रस्त घोषित नहीं किया गया है.

गिरिराज सिंह के द्वारा अधिकारी को खरी- खोटी कहने पर सियासत

गिरिराज सिंह को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग
कांग्रेस विधायक रामदेव राय और वामपंथी दलों द्वारा गिरिराज सिंह को घेरने की कोशिश पर बीजेपी के स्थानीय नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने गिरराज सिंह का बचाव करते हुए कहा कि अभी चुनाव का समय नही होने के बाद भी केंद्रीय मंत्री बरसात के मौसम में बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं. लोगों के दुख दर्द को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वह लोगों के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित कर रहे हैं. जिसे देखकर सभी पार्टी के नेता घबरा गए हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से गिरिराज सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषणा करने की मांग की.

बेगूसराय: जिले में एक ओर लाखों की संख्या में आम लोग बाढ़ से परेशान हैं. वहीं, सत्तादल के नेता और विरोधी दल के नेता सियासत करने में लगे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा सरकारी अधिकारी पर भड़कने को लेकर कांग्रेस, जेडीयू और लेफ्ट पार्टियों ने सियासत शुरु कर दिया है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के नेतओं ने बिहार में भी यूपी के योगी सरकार की तरह ही सरकार लाने की मांग कर रहे हैं.

बेगूसराय को नहीं किया गया सुखाग्रस्त घोषित
बता दें कि जिले में कम बारिश होने के कारण जिले को सुखाग्रस्त भी घोषित नहीं किया गया. जिसका केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोध किया. वहीं, गंगा नदी के कारण आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई. लाखों लोग इस बाढ़ के कारण प्रभावित हुए. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने गए. इस दौरान उन्होंने तेघरा एसडीओ को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने एसडीओ अपनी हद में रहने को कहा. उनके इस बयान पर कांग्रेस विधायक रामदेव राय ने पलटवार किया.

begusarai news
एसडीओ पर भड़के गिरिराज सिंह

वाम दल ने भी किया गिरिराज का घेराव
कांग्रेस विधायक रामदेव राय की ओर से गिरिराज सिंह पर बयान देने के बाद लेफ्ट पार्टी के नेता अंजनी सिंह ने भी गिरिराज सिंह पर हमला करत हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ एसी गाड़ी में बैठकर इलाकों का भ्रमण किया. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों से नहीं मिले और ना ही उनकी समस्याओं का समाधान किया. साथ ही उन्होंने गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकार में हैं फिर भी जिले को सुखाग्रस्त या बाढ़ग्रस्त घोषित नहीं किया गया है.

गिरिराज सिंह के द्वारा अधिकारी को खरी- खोटी कहने पर सियासत

गिरिराज सिंह को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग
कांग्रेस विधायक रामदेव राय और वामपंथी दलों द्वारा गिरिराज सिंह को घेरने की कोशिश पर बीजेपी के स्थानीय नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने गिरराज सिंह का बचाव करते हुए कहा कि अभी चुनाव का समय नही होने के बाद भी केंद्रीय मंत्री बरसात के मौसम में बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं. लोगों के दुख दर्द को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वह लोगों के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित कर रहे हैं. जिसे देखकर सभी पार्टी के नेता घबरा गए हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से गिरिराज सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषणा करने की मांग की.

Intro:नोट-इस खबर में रामदेव राय का पटना में दिया गया बयान और गिरिराज सिंह का एसडीएम के साथ नोकझोंक का वीडियो wrap से भेज रहा हूँ आवश्यक हो तो इस्तेमाल कर लें।

एंकर- बेगूसराय में एक ओर लाखों की संख्या में आम लोग बाढ़ से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं वही सियासतदान बाढ़ के जरिए बिहार के राज सिंहासन की लडाई छेड़ने में लगे हैं ।गिरिराज सिंह का अधिकारियों और सरकार पर भड़कना तथा कॉंग्रेस समेत जेडीयू और लेफ्ट पार्टियों द्वारा गिरिराज सिंह को इस मुद्दे पर घेरने की कोशिश ने बेगूसराय से लेकर पटना तक सियासी गलियारों में सनसनी फैला दी है।अब बीजेपी के लोग खुलकर बिहार को यूपी की भांति एक योगी देने की मांग सिर्सनेतृत्व से कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला एक रिपोर्ट


Body:vo- बेगूसराय जिला बिहार के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित जिलों में शुमार है और गंगा की बाढ़ ने जिले में व्यापक तबाही मचाई है। आंकड़ों के मुताबिक लाखों की संख्या में लोग बाढ़ की चपेट में हैं और हर पल इन आम लोगों का सामना मौत से हो रहा है ।ऐसे गंभीर हालात में बाढ़ के पानी के लहरों पर सवार होकर पटना की कुर्सी को डुबोने और बचाने का सियासी खेल भी परवान चढ़ने लगा है।दरअसल सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह की अदावत से बिहार के लोग बाकिफ हैं।इसी अदावत के कारण एडीए में रहने के बाबजूद भी नितीश कुमार और गिरिराज सिंह पर्दे के पीछे से वर्षो से शह मात का खेल खेल रहे हैं। अब बात बेगूसराय की करें तो सूखाग्रस्त जिलों की सूची राज्य सरकार ने जारी की तो बेगूसराय का नाम सूखाग्रस्त जिलों की सूची में शामिल नहीं किया गया वही नालंदा जिले में बेगूसराय की तुलना में ज्यादा बरसात होने के बाद भी नालंदा जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाना बीजेपी और गिरिराज सिंह को नागवार गुजरा, जिसका उन्होंने विरोध भी किया था इस प्रकरण के ठीक बाद बेगूसराय में बाढ़ ने दस्तक दी। बाढ़ के कारण दर्जनों पंचायत में ब्यापक क्षति हुई ।बाढ़ पीड़ितों का दर्द जानने बेगूसराय के सांसद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जब बेगूसराय पहुंचे तो उन्हें सरकारी और प्रशासनिक स्तर पर की गई व्यवस्था नाकाफी लगी ।खासतौर पर तेघरा और बछवारा प्रखंड के दौरे पर आम बाढ़ पीड़ित लोगों ने तेघरा एसडीओ के द्वारा भेदभाव पूर्ण कार्रवाई और बाढ़ राहत में बरती जा रही शिथिलता से सांसद को अवगत कराया ,जिस पर कई जगह गिरिराज सिंह को लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ा। इसी दरमियान उन्होंने एसडीएम की खोज की काफी खोजबीन के बाद एसडीएम उस स्थान पर पहुंचे जहां गिरिराज सिंह लोगों से मुलाकात कर रहे थे लोगों से मिलते जुलते गिरिराज सिंह की नजर तेघड़ा एसडीएम पर पड़ी जो गाड़ी में इत्मिनान से बैठे थे बस क्या था गिरिराज सिंह आपा खो बैठे और सैकड़ों लोगों के बीच एसडीएम को खरी खोटी सुनाई ।उन्होंने कहा कि इलाके में लोग हमें गाली दे रहे हैं और आप नवाब की तरह गाड़ी में बैठे हुए हैं बहुत बड़े आदमी हैं आप अगर यही हालात रहे बाढ़ पीड़ितों को सच में आपने मदद नहीं दी तो मैं आपके घर पर धरना देने बैठ जाऊंगा।
गिरिराज सिंह के कहे गए शब्द जंगल की आग की तरह सोशल मीडिया के जरिए पूरे बिहार में सूखी में आ गए, जिसके बाद बछवारा के कांग्रेस विधायक रामदेव राय ने पटना के सदाकत आश्रम में प्रेस को संबोधित करते हुए गिरिराज सिंह पर करारा हमला बोल दिया।
रामदेव राय ने कहा गिरिराज सिंह का एक अधिकारी से इस तरह बात करने का लहजा काफी शर्मनाक है और यह कहीं से उचित नहीं है गिरिराज सिंह का निशाना सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं सरकार में दोनों साथ साथ हैं और क्षेत्र में नाराजगी दिखाते हैं ऐसा क्यों।(इसमें रामदेव राय का बयान चाहे तो लगा सकते हैं)
वही वाम दल के नेताओं ने भी गिरिराज सिंह को बाढ़ के मामले में घेरने की कोशिश की। उनका मानना है की गिरिराज सिंह सिर्फ AC गाड़ी में बैठ कर इलाके में घूम रहे थे ना वह जरूरतमंदों से मिले और ना ही समस्याओं का समाधान हुआ ।सरकार में रहकर भी ना जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया गया ना अभी तक बाढ़ ग्रस्त जिला घोषित किया गया है तो फिर गिरिराज सिंह किस काम के।
बाइट अंजनी सिंह, वाम नेता।
vo- वहीं दूसरी ओर कांग्रेस विधायक रामदेव राय के पटना में दिए गए बयान और वामपंथी दलों द्वारा गिरिराज सिंह को घेरने की कोशिश से बीजेपी के स्थानीय नेता तिलमिला उठे स्थानीय बीजेपी नेताओं के मुताबिक गिरिराज सिंह जैसे जनप्रतिनिधि अगर बेगूसराय के सांसद हैं तो यह बेगूसराय के लिए सौभाग्य की बात है। नहीं अभी चुनाव का समय है ना ही कोई राजनीतिक लाभ लेने का प्रयोजन, बावजूद बरसात के मौसम में भी एक केंद्रीय मंत्री होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिन रात दौरा करना गिरिराज सिंह की लोकप्रियता और उनके जनता के प्रति समर्पण भाव को प्रदर्शित करता है। करोड़ों लोगों की चाहत ही गिरिराज सिंह की ताकत है जिस ताकत को देखकर सभी पार्टी के लोग इनके दुश्मन बन बैठे हैं। भाजपा नेता से पूछे गए सवाल कि बेगूसराय की बीजेपी इकाई लगातार गिरिराज सिंह को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रही है और शीर्ष नेतृत्व से मांग कर रही है इस पर क्या कहेंगे ।
इस पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह बेगूसराय के बीजेपी कार्यकर्ता एवं लोगों की मांग नहीं है करोड़ों हिंदुओं की एकमात्र मांग है कि बिहार में भी यूपी की भांति एक योगी को शासक के तौर पर लाया जाए ताकि वर्षों से कुंठित और पीड़ित इस संप्रदाय के लोग को उनका हक मिल सके।
बाइट-संजय सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष व वरीय भाजपा नेता


Conclusion:fvo-बहरहाल जो भी हो इतना तय है बाढ़ के समय सियासी घमासान आमजनता के लिए परेसानी का सबब बन गयी है क्योंकि लोग उनको मदद पहुचाने से ज्यादा सियासी रोटी सेंकने में लगे हैं।
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.