बेगूसराय: जिले में एक ओर लाखों की संख्या में आम लोग बाढ़ से परेशान हैं. वहीं, सत्तादल के नेता और विरोधी दल के नेता सियासत करने में लगे हुए हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा सरकारी अधिकारी पर भड़कने को लेकर कांग्रेस, जेडीयू और लेफ्ट पार्टियों ने सियासत शुरु कर दिया है. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी के नेतओं ने बिहार में भी यूपी के योगी सरकार की तरह ही सरकार लाने की मांग कर रहे हैं.
बेगूसराय को नहीं किया गया सुखाग्रस्त घोषित
बता दें कि जिले में कम बारिश होने के कारण जिले को सुखाग्रस्त भी घोषित नहीं किया गया. जिसका केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विरोध किया. वहीं, गंगा नदी के कारण आई बाढ़ ने काफी तबाही मचाई. लाखों लोग इस बाढ़ के कारण प्रभावित हुए. जिसके बाद केंद्रीय मंत्री बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने गए. इस दौरान उन्होंने तेघरा एसडीओ को खरी खोटी सुनाई. उन्होंने एसडीओ अपनी हद में रहने को कहा. उनके इस बयान पर कांग्रेस विधायक रामदेव राय ने पलटवार किया.
वाम दल ने भी किया गिरिराज का घेराव
कांग्रेस विधायक रामदेव राय की ओर से गिरिराज सिंह पर बयान देने के बाद लेफ्ट पार्टी के नेता अंजनी सिंह ने भी गिरिराज सिंह पर हमला करत हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ एसी गाड़ी में बैठकर इलाकों का भ्रमण किया. बाढ़ प्रभावित इलाकों में जरूरतमंदों से नहीं मिले और ना ही उनकी समस्याओं का समाधान किया. साथ ही उन्होंने गिरिराज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सरकार में हैं फिर भी जिले को सुखाग्रस्त या बाढ़ग्रस्त घोषित नहीं किया गया है.
गिरिराज सिंह को सीएम उम्मीदवार घोषित करने की मांग
कांग्रेस विधायक रामदेव राय और वामपंथी दलों द्वारा गिरिराज सिंह को घेरने की कोशिश पर बीजेपी के स्थानीय नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने गिरराज सिंह का बचाव करते हुए कहा कि अभी चुनाव का समय नही होने के बाद भी केंद्रीय मंत्री बरसात के मौसम में बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा कर रहे हैं. लोगों के दुख दर्द को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वह लोगों के प्रति समर्पण भाव प्रदर्शित कर रहे हैं. जिसे देखकर सभी पार्टी के नेता घबरा गए हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से गिरिराज सिंह को बिहार के मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषणा करने की मांग की.