बेगूसराय: सिटी एसपी ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया है. दरअसल, सड़क दुर्घटना में जिले के एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई घंटों से एनएच को जाम कर रखा है. ग्रामीणों के इस बर्ताव के खिलाफ अब प्रशासन ने भी कमर कस ली है.
एसपी अवकाश कुमार ने संबंधित थाना को एनएच जाम मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. साथ ही विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने बताया कि एनएच जाम करना अपराध है. ग्रामीणों को यह पता होना चाहिए कि अगर वह बिना मतलब एनएच, स्टेट हाइवे या अन्य महत्वपूर्ण सड़कों को जाम करने का प्रयास करेंगे तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.
क्या था मामला?
दरअसल, सोमवार को जीरोमाइल थाना इलाके में एक सड़क दुर्घटना हुई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा था. उन्होंने शव को बीच सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू किया. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई थी.
आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार
घटना की सूचना पर संबंधित थाना के पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ड्राइवर को गाड़ी समेत बरामद कर लिया था. इसके बावजूद लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ग्रामीण ने एसएच को बेवजह घंटों जाम कर रखा है. जिससे आम यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.