बेगूसरायः बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की खेप पकड़ी जाती है. ताजा मामला बलिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने यहां शराब की एक बड़ी खेप के साथ एक कंटेनर जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.
254 कार्टन विदेशी शराब बरामद
दरअसल, बलिया थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खगड़िया की ओर से बेगूसराय जा रही एक कंटेनर में शराब लोड है. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी करके बलिया के पास एनएच 31 से कंटेनर को जब्त किया. कंटेनर से पुलिस ने 254 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है साथ ही पुलिस ने कंटेनर चालक पश्चिम बंगाल निवासी अब्दुल बशीर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढेः जमीन विवाद निपटारे में अब ग्राम चौकीदारों की ली जाएगी मदद, बैठक का प्रतिवेदन पोर्टल पर होगा अपलोड
मोबाइल नंबर के आधार पर करनी थी शराब की डिलीवरी
बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के दालकोला से शराब कंटेनर में लोड करके बेगूसराय लाई गई थी. यहां एक मोबाइल नंबर के आधार पर शराब की डिलीवरी करनी थी. लेकिन पुलिस ने डिलीवरी के पहले ही शराब की खेप को जब्त कर लिया. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ करके आगे की कार्रवाई में जुट गई है.