ETV Bharat / state

वीडियो वायरल होने के बाद बखरी के रेड लाइट एरिया में पुलिस का छापा, हिरासत में 3 लोग - डीएसपी ओम प्रकाश

रेड लाइट एरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ. वीडियो को देख इलाके में कोरोना संक्रमण का खतरा महसूस किया गया. जिस पर कार्रवाई करते हुए बखरी डीएसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में दो महिला समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

begusarai
begusarai
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 2:10 PM IST

बेगूसरायः जिले की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहले शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. वहीं, अब पुलिस जिस्मफरोशी के धंधे पर बड़ा एक्शन लिया है. इस अनैतिक कार्य में लगे लोगों के खिलाफ शनिवार देर रात पुलिस की टीम ने बखरी के रेड लाइट इलाके में छापेमारी की. इसका नेतृत्व बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने किया.

पुलिस की छापेमारी में अनैतिक कार्य में संलिप्त दो महिला और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि बखरी के कई इलाके में वर्षो से अनैतिक कार्य संचालित हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान रेड लाइ़ट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसमें लोग बिना मास्क और सेनेटाइजर के बेधड़क आ जा रहे हैं. इससे इलाके में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

देखें रिपोर्ट

एसपी के निर्देश पर सघन छापेमारी

शनिवार देर रात कई थाने की पुलिस बखरी डीएसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की. पुलिस ने मौके से दो महिलाएं और एक युवक को हिरासत में लिया. इस संबंध में बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद छापेमारी की गई है. बता दें कि कार्रवाई के लिए एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर दिया है. इस कार्रवाई में डीएसपी ओम प्रकाश के अलावा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान, परिहार ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर शामिल रहे. इन पुलिस अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस शामिल रही.

begusarai
देर रात छापेमारी करती पुलिस

बेगूसरायः जिले की पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहले शराब माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई. वहीं, अब पुलिस जिस्मफरोशी के धंधे पर बड़ा एक्शन लिया है. इस अनैतिक कार्य में लगे लोगों के खिलाफ शनिवार देर रात पुलिस की टीम ने बखरी के रेड लाइट इलाके में छापेमारी की. इसका नेतृत्व बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने किया.

पुलिस की छापेमारी में अनैतिक कार्य में संलिप्त दो महिला और एक युवक को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि बखरी के कई इलाके में वर्षो से अनैतिक कार्य संचालित हो रहा है. लॉकडाउन के दौरान रेड लाइ़ट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हुआ. जिसमें लोग बिना मास्क और सेनेटाइजर के बेधड़क आ जा रहे हैं. इससे इलाके में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

देखें रिपोर्ट

एसपी के निर्देश पर सघन छापेमारी

शनिवार देर रात कई थाने की पुलिस बखरी डीएसपी के नेतृत्व में सघन छापेमारी की. पुलिस ने मौके से दो महिलाएं और एक युवक को हिरासत में लिया. इस संबंध में बखरी डीएसपी ओमप्रकाश ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद छापेमारी की गई है. बता दें कि कार्रवाई के लिए एसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर दिया है. इस कार्रवाई में डीएसपी ओम प्रकाश के अलावा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पासवान, परिहार ओपी अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर शामिल रहे. इन पुलिस अधिकारियों के साथ कई थानों की पुलिस शामिल रही.

begusarai
देर रात छापेमारी करती पुलिस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.