बेगूसराय: जिले में बछवारा थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बहुचर्चित ट्रिपल मर्डर केस के नामजद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने चमथा निवासी मंजय राय और राम प्रसाद राय के साथ ही पटना निवासी हीरा राय को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस मामले की गुत्थी समझाने और अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
हमले में हुई थी तीन लोगों की मौत
गौरतलब है कि जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा पंचायत क्षेत्र में 5 नवंबर शाम जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में झड़प हो गई थी. जिसके बाद दोनों पक्षों ने राइफल और कार्बाइन से गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले में 3 लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें एक महिला भी शामिल थी.
'मामले को कर लिया गया है नियंत्रित'
वहीं, मामले में केस के वादी धर्मेंद्र राय की तरफ से 15 नामजद और चार अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस की तीन प्रमुख अपराधियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस लगातार अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस कार्रवाई पर डीएसपी कुंदन सिंह ने मामले का खुलासा करते हुआ कहा कि ट्रिपल मर्डर केस के बाद लगातार पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही थी. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले को नियंत्रित कर लिया गया है. अब पूरी तरह हालात नियंत्रण में हैं. आगे भी मामले में खुलासे की संभावना है.