बेगूसरायः बिहार में नियोजित शिक्षकों के जारी हड़ताल को उनके नियोजन इकाई के प्रमुख मुखिया का समर्थन प्राप्त हो गया है. इस बात की घोषणा आज बेगूसराय में मुखिया महासंघ की ओर से की गई. मुखिया महासंघ ने शिक्षकों के समर्थन में कहा है कि सरकार की ओर से प्राप्त पत्र के आलोक में वो शिक्षकों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं करेंगे. इतना ही नहीं इनका मानना है कि सरकार शिक्षकों के साथ गलत कर रही है.
नियोजित शिक्षकों को मिला मुखिया महासंघ का समर्थन
बिहार में नियोजित शिक्षकों के जारी हड़ताल में अब मुखिया महासंघ का समर्थन मिल जाने से यह लड़ाई धारदार होने की उम्मीद हो गई है. बेगूसराय में मुखिया महासंघ की ओर से शिक्षकों के समर्थन की घोषणा की गई. इनका कहना था कि सरकार ऐसे शिक्षकों से हर तरह के काम देती है पर समान काम समान वेतन के नाम पर सरकार कुछ नहीं कहती है. इनका कहना है कि शिक्षकों के इस आंदोलन से बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है. इसके लिए सरकार जिम्मेदार है. नियोजित शिक्षक नियोजन इकाई के अधीन आते हैं. ऐसे में सरकार की ओर से उन्हें निलंबित करना या एफआईआर करना सरासर गलत है.
नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी
वहीं, नियोजन इकाई के प्रमुख मुखिया महासंघ के समर्थन मिल जाने से शिक्षकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और उम्मीद की जा रही है कि इस लड़ाई में मुखिया महासंघ के आ जाने से लड़ाई धारदार हो जाएगी. फिलहाल मुखिया संघ के समर्थन मिल जाने से शिक्षक संघ इसके लिए धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं, महासंघ शिक्षकों के इस लड़ाई में राज्य स्तर तक संघर्ष करने को तैयार है.