ETV Bharat / state

बेगूसराय: डूबते नाव से लोगों को किया गया रेस्क्यू, बचाई गई डेढ़ सौ ज्यादा जिंदगी - नांव डूबने

पानी में फंसी नाव डूबने की कगार पर थी. इसके बाद नांव में सवार एक व्यक्ति ने फोन से इसकी सूचना जिलाधिकारी को दी. इसके बाद राहत बचाव कार्य शुरू कर लोगों की जान बचाई गई.

Begusarai
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 5:56 PM IST

बेगूसराय: जिले में एक नाव को डूबने से बचा लिया गया. बताया जाता है कि बीच पानी में नाव की मोटर खराब हो गई और नांव में छेद हो गया. इसके कारण नाव बीच पानी में फंस गई और तेजी से उसमें पानी भरने लगा. जिसके बाद नाव में सवार एक व्यक्ति ने डीएम को इसकी सूचना दी थी.

नाव से लोगों के किया गया रेस्कयू

डूबने की कगार पर थी नाव
घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन के अधिकारियों नें एनडीआरएफ की टीम को वहां के लिए रवाना किया. दूसरी तरफ समूह के सीईओ बड़ी वोट लेकर रवाना हुए.

  • बिहार में वज्रपात का कहर: जानें क्यों होता है और कैसे करें बचाव?
    https://t.co/ENNHEEtZAj

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखीसराय डीएम ने मांगी मदद
बताया जाता है कि समय कम होने के कारण बेगूसराय डीएम ने तत्काल लखीसराय के जिलाधिकारी से संपर्क स्थापित कर मदद मांगी. जिसके बाद लखीसराय डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बड़ी नावों को भेजा जहां लोग फसे हुए थे. वहीं, तत्काल कार्रवाई की मदद से तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को डूबने से बचाया गया. चारों तरफ बाढ़ के पानी से गिरे समूह के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बेगूसराय: जिले में एक नाव को डूबने से बचा लिया गया. बताया जाता है कि बीच पानी में नाव की मोटर खराब हो गई और नांव में छेद हो गया. इसके कारण नाव बीच पानी में फंस गई और तेजी से उसमें पानी भरने लगा. जिसके बाद नाव में सवार एक व्यक्ति ने डीएम को इसकी सूचना दी थी.

नाव से लोगों के किया गया रेस्कयू

डूबने की कगार पर थी नाव
घटना की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आया. प्रशासन के अधिकारियों नें एनडीआरएफ की टीम को वहां के लिए रवाना किया. दूसरी तरफ समूह के सीईओ बड़ी वोट लेकर रवाना हुए.

  • बिहार में वज्रपात का कहर: जानें क्यों होता है और कैसे करें बचाव?
    https://t.co/ENNHEEtZAj

    — ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लखीसराय डीएम ने मांगी मदद
बताया जाता है कि समय कम होने के कारण बेगूसराय डीएम ने तत्काल लखीसराय के जिलाधिकारी से संपर्क स्थापित कर मदद मांगी. जिसके बाद लखीसराय डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बड़ी नावों को भेजा जहां लोग फसे हुए थे. वहीं, तत्काल कार्रवाई की मदद से तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को डूबने से बचाया गया. चारों तरफ बाढ़ के पानी से गिरे समूह के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

Intro:बेगूसराय में एक फोन ने डेढ़ सौ लोगो की जिंदगी उस वक्त बचा ली जब लोग डूबने की कगार पर थे बेगूसराय में आज जिला प्रशासन की सतर्कता से तकरीबन डेढ़ सौ लोगों की जिंदगी पानी में डूबने से बच गई । पटना बेगूसराय के श्याम हो प्रखंड की है जहां डेढ़ सौ लोगों को ले जा रही एक नाव की मोटर अचानक खराब हो गई और नाव में छेद भी हो गया । जिसके कारण नाव बीज पानी में फंस गई और वोट में तेजी से पानी भरने लगा ।

Body:ऐसी परिस्थिति में नाव पर सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी सलामती की दुआ मांगने लगे । ऐसे में नाव पर सवार एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी को फोन कर इस बात की सूचना दी तो पूरा प्रशासन सकते में आ गया । जिलाधिकारी बेगूसराय ने तक शनि इसकी सूचना सामू प्रखंड के अधिकारियों को दी वहीं एनडीआरएफ की टीम को भी वहां रवाना किया । एक तरफ समूह के सीईओ बड़ी वोट लेकर रवाना हुए । पर वक्त का तकाजा या काटा था तब तक काफी लेट ना हो जाए इसके लिए बेगूसराय के जिलाधिकारी ने तत्काल ही लखीसराय के जिला अधिकारी से संपर्क स्थापित कर मदद मांगी । जिसके बाद जिलाधिकारी लखीसराय ने तकछन कार्रवाई करते हुए कई बड़ी नाव को उस ओरे भेजा जहा नाव फसी हुई थी । तत्काल ही हर ओर से इस कार्रवाई से तकरीबन डेढ़ सौ लोग की जिंदगी डूबने से बच गई । चारों तरफ बाढ़ के पानी से गिरे समूह के लोगों को दक्षिणी सूज गधा पहुंचाया गया ।
बाइट - अरविंद कुमार वर्मा जिलाधिकारी बेगूसरायConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.