बेगूसराय: सरकारी सुविधा के नाम पर जमीन में गड्ढा और बिना सड़क के बसा एक मोहल्ला अब धीरे-धीरे आन्दोलन का रुख अख्तियार करता जा रहा है. महादलितों की इस बस्ती में अब जमीन के मालिक आने-जाने वाले रास्ते पर जेसीबी चला रहे है. वहीं दूसरी ओर अधिकारी चैन की बंसी बजा रहे है.
घंटों किया सड़क जाम
जिले के गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर वार्ड नं.-12 स्थित महादलित मोहल्ले में आने-जाने वाले सड़क पर जेसीबी से मिट्टी काटने और रास्ते पर बैरिकेडिंग कर बंद करने का मामला सामने आया है. जिससे नाराज लोगों ने जकमकर बवाल काटा है. इसके साथ ही कई घंटे तक सड़क जाम कर विरोध जताया है.
प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
महादलित परिवार ने सुंदरवन चौक के समीप सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है. बताया जाता है कि एक दशक पूर्व महादलित परिवार को बिहार सरकार ने सुंदरवन चौक से आगे मुख्य सड़क से करीब 300 गज अंदर भूमि देकर एक सुनसान जगह पर बसाया था. लेकिन आज तक उन्हे रास्ता नसीब नहीं हो सका है. पगडंडी के सहारे लोग बरसात, गर्मी, ठंडी समेत विभिन्न मौसम में घर तक पहुंचते हैं. लेकिन उस रास्ते को भी शनिवार को स्थानीय कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग कर अवरुद्ध कर दिया. वहीं रास्ते पर जेसीबी से गड्ढा खोदकर दिया गया है. इससे महादलित परिवार के लोगों में आक्रोश पनप रहा है.
इसे भी पढ़ें: राधा मोहन सिंह ने दिया 5 लाख का चंदा, कहा - राम मंदिर का निर्माण एक राष्ट्रीय महायज्ञ
यात्री हुए परेशान
सड़क जाम रहने से गढ़पुरा हसनपुर और रोसड़ा जाने वाले यात्रियों और वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी किया. स्थानीय मुखिया राजेंद्र सहनी ने बताया कि रास्ते के मुद्दा को कई बार पंचायत समिति के बैठक में भी उठाया गया. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक यहां रास्ता नहीं बन सका है. स्थानीय मुखिया राजेंद्र सहनी और गढ़पुरा थाना की पुलिस अवर निरीक्षक सीपी महतो और सहायक पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार ने आंदोलनकारियों को समझाया. गड्ढा खोदने बाले ग्रामीण पवन प्रसाद, गुड्डू कुमार समेत अन्य लोगों को जमीन का पैमाइश करवाकर दोनों तरफ से समान रास्ता देने की बात कही. गड्ढों को अविलंब भरने की बात कहने के बाद करीब 5 घंटों के बाद महादलित परिवार के लोगों ने सड़क को जाम से मुक्त किया.
कई लोग रहे उपस्थित
कई घंटे तक सड़क जाम रहने से हसनपुर, रोसड़ा, गढ़पुरा, बेगूसराय समेत विभिन्न जगह जाने वाले लोग काफी परेशान रहे. वहीं सड़कों पर गाड़ियों का तांता लग गया. प्रदर्शनकारियों में पूर्व वार्ड सदस्य बच्ची देवी, तारा देवी, रामपति देवी, निशा देवी, गीता देवी, मनीष माला देवी, राजकुमारी देवी, मंजू देवी समेत की संख्या में महादलित बस्ती के लोग मौजूद रहे.