बेगूसराय: पूरे बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिन खुले आम घटना को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला जिले के वार्ड नंबर 13 का है. जहां अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें - हथियार के बल पर अपराधियों ने मांगी 3 लाख रुपए की रंगदारी, नहीं देने पर दी हत्या की धमकी
बता दें कि इस गोलीबारी की घटना के बाद से स्थानीय दहशत में है. जिसके खिलाफ लोगों ने जमकर बबाल काटा है. घटना नगर थाना क्षेत्र के हर हर महादेव चौक के निकट की है. पीड़ित जय मिस्त्री साह का पुत्र बबलू कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पहले मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फिर गोलीबारी की.
खोखा बरामद
इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई खोखे बरामद किए हैं. वहीं, आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. वहीं कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.
यह भी पढ़ें - पटनाः बच्ची की हत्या मामले का खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार
लोगों का आरोप है कि मुहल्ले में शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. वहीं, आरोपी के परिजनों ने गोलीबारी की घटना को गलत ठहराते हुए इसे पानी प्लांट का विवाद बताया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.