ETV Bharat / state

Opposition Unity: 'नीतीश कुमार मिल तो सभी से रहे हैं.. लेकिन हाथ में कुछ नहीं आएगा', राकेश सिन्हा का तंज - BJP MP Rakesh Sinha

एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता की कोशिश में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के नेता उन पर हमलावर हैं. बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि एकजुटता के लिए वो भले ही सभी विपक्षी दलों के नेताओं से मिल रहे हैं, लेकिन उनके हाथ में कुछ नहीं आएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 22, 2023, 12:33 PM IST

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा

बेगूसराय: बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने विपक्षी एकजुटता को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वास्तव में एक फॉल्स टूरिज्म कर रहे हैं. वह एक ऐसा पर्यटन कर रहे हैं, जिसमें सब लोगों से हाथ मिला रहे हैं. इसके बाद भी उनके हाथ में कुछ नहीं मिल रहा है. सांसद ने कहा कि अगर हाथ मिलाने में कुछ मिल जाए तो अच्छी बात है. वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के जन-जन में वास करने वाले नेता हैं. वे राजनीति से अधिक एक शख्सियत के रूप में देखे जाते हैं.

ये भी पढ़ें- '3 महीने में गिरेगी नीतीश की ये सरकार, मध्यावधि चुनाव के बाद बनेगी BJP की सरकार' - राकेश सिन्हा

"नीतीश कुमार एक फॉल्स टूरिज्म कर रहे हैं. वह एक ऐसा पर्यटन कर रहे हैं, जिसमें वे सभी लोगों से हाथ मिला रहे हैं. उनके हाथ में कुछ नहीं मिल रहा है. अगर हाथ मिलाने में कुछ मिल जाए तो अच्छी बात है"- राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला: राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी के द्वारा नये संसद भवन के उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति से कराये जाने के सवाल पर राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी बाल बुद्धि के व्यक्ति हैं. बाल-बुद्धि का व्यक्ति कब अपने उपर चाकू चला लेगा या किसी और पर चाकू चला देगा, पता नहीं होता है. इसलिए राहुल गांधी से मेरी प्रार्थना है कि देश को गैर जरूरी विवादों में ना धकेले. पीएम नरेंद्र मोदी की शख्सियत यदि उन्हें नापसंद है. उसके लिए देश की संस्थानों और संवैधानिक पदों को विवादों में ना लाये.

2000 के नोट पर सांसद ने दिया जवाब: सांसद राकेश सिन्हा ने 2000 के नोट को लेकर विपक्ष और व्यवसायियों के द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवाल के जवाब में कहा कि जिनका नोट जमाखोरी में बंद है, उनको चिंताएं हो रही हैं. जिनका नोट ब्लैक मनी में नहीं है. वह बैंक में जाकर इसे बदल सकते हैं. जिन्होंने करोड़ों रुपए घरों में जमा कर रखा है. वे लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. ऐसे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोस रहे हैं. वे सभी लोग आगे भी कोसते रहेंगे. क्योंकि काले धन की कमाई भी मेहनत से की जाती है. उन कालेधन की काली कमाई सब बर्वाद हो जाएगी.

मां पार्वती के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहुंचे सांसद: बेगूसराय के पन्हास स्थित ठाकुरबाड़ी में मां पार्वती के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद राकेश सिन्हा ने भगवान शिव और पार्वती के अध्यात्मिक यात्रा पर चर्चा की. पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब मे उन्होंने नीतीश कुमार और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. राकेश सिन्हा ने कहा कि पन्हास गांव के लोगों की आध्यात्म के प्रति जो रुचि है. जो आज अभिव्यक्त हो रहा है कि कैसे गांव के लोगों ने एकजुटता के साथ तन मन धन से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह संबंध दिखाता है कि गांव में सौहार्द का वातावरण है. यदि यह वातावरण, एकजुटता और आध्यात्मिक भावना अगर सभी गांवों में हो जाए. तब ग्रामीण जीवन जो भारत में श्रेष्ठतम होता था. वो स्वरूप फिर वापस आ जाएगा.

बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा

बेगूसराय: बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने विपक्षी एकजुटता को लेकर सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वास्तव में एक फॉल्स टूरिज्म कर रहे हैं. वह एक ऐसा पर्यटन कर रहे हैं, जिसमें सब लोगों से हाथ मिला रहे हैं. इसके बाद भी उनके हाथ में कुछ नहीं मिल रहा है. सांसद ने कहा कि अगर हाथ मिलाने में कुछ मिल जाए तो अच्छी बात है. वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस देश के जन-जन में वास करने वाले नेता हैं. वे राजनीति से अधिक एक शख्सियत के रूप में देखे जाते हैं.

ये भी पढ़ें- '3 महीने में गिरेगी नीतीश की ये सरकार, मध्यावधि चुनाव के बाद बनेगी BJP की सरकार' - राकेश सिन्हा

"नीतीश कुमार एक फॉल्स टूरिज्म कर रहे हैं. वह एक ऐसा पर्यटन कर रहे हैं, जिसमें वे सभी लोगों से हाथ मिला रहे हैं. उनके हाथ में कुछ नहीं मिल रहा है. अगर हाथ मिलाने में कुछ मिल जाए तो अच्छी बात है"- राकेश सिन्हा, राज्यसभा सांसद, बीजेपी

राहुल गांधी पर बीजेपी का हमला: राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने राहुल गांधी के द्वारा नये संसद भवन के उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह राष्ट्रपति से कराये जाने के सवाल पर राकेश सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी बाल बुद्धि के व्यक्ति हैं. बाल-बुद्धि का व्यक्ति कब अपने उपर चाकू चला लेगा या किसी और पर चाकू चला देगा, पता नहीं होता है. इसलिए राहुल गांधी से मेरी प्रार्थना है कि देश को गैर जरूरी विवादों में ना धकेले. पीएम नरेंद्र मोदी की शख्सियत यदि उन्हें नापसंद है. उसके लिए देश की संस्थानों और संवैधानिक पदों को विवादों में ना लाये.

2000 के नोट पर सांसद ने दिया जवाब: सांसद राकेश सिन्हा ने 2000 के नोट को लेकर विपक्ष और व्यवसायियों के द्वारा लगातार उठाए जा रहे सवाल के जवाब में कहा कि जिनका नोट जमाखोरी में बंद है, उनको चिंताएं हो रही हैं. जिनका नोट ब्लैक मनी में नहीं है. वह बैंक में जाकर इसे बदल सकते हैं. जिन्होंने करोड़ों रुपए घरों में जमा कर रखा है. वे लोग सबसे ज्यादा परेशान हैं. ऐसे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोस रहे हैं. वे सभी लोग आगे भी कोसते रहेंगे. क्योंकि काले धन की कमाई भी मेहनत से की जाती है. उन कालेधन की काली कमाई सब बर्वाद हो जाएगी.

मां पार्वती के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहुंचे सांसद: बेगूसराय के पन्हास स्थित ठाकुरबाड़ी में मां पार्वती के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सांसद राकेश सिन्हा ने भगवान शिव और पार्वती के अध्यात्मिक यात्रा पर चर्चा की. पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब मे उन्होंने नीतीश कुमार और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. राकेश सिन्हा ने कहा कि पन्हास गांव के लोगों की आध्यात्म के प्रति जो रुचि है. जो आज अभिव्यक्त हो रहा है कि कैसे गांव के लोगों ने एकजुटता के साथ तन मन धन से इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह संबंध दिखाता है कि गांव में सौहार्द का वातावरण है. यदि यह वातावरण, एकजुटता और आध्यात्मिक भावना अगर सभी गांवों में हो जाए. तब ग्रामीण जीवन जो भारत में श्रेष्ठतम होता था. वो स्वरूप फिर वापस आ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.