बेगूसरायः जिले में अपराधियों ने जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार दी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
भगवानपुर थाना क्षेत्र का मामला
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर बगरस की है. पीड़ित सज्जन सहनी ने बताया कि उसने एक जमीन खरीदने के लिए उसके मालिक को पैसा दे रखा था. लेकिन उस जमीन की रजिस्ट्री छटकी सहनी ने अपने नाम पर करवा लिया. इस बीच सज्जन सहनी उस जमीन पर घर भी बना चुका है. अब छटकी सहनी उस जमीन को खाली करने को कह रहा है.
घर आ धमके थे 7 अपराधी
सज्जन सहनी ने कहा कि बीती रात करीब 8 बजे 7 की संख्या में अज्ञात अपराधी उनके घर आ धमके. फिर उसे घर से बाहर निकाल कर उसके साथ मारपीट की और उसके ऊपर गोली भी चलाई गई. गोली उसके हाथ में लगी है.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, पुलिस कांड दर्ज कर घटना की छानबीन में जुट गई है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तरी नहीं हो सकी है.