बेगूसरायः बेगूसराय में जलावन के लिए ताड़ के पेड़ पर चढ़े एक व्यक्ति की मौत पेड़ से गिरने की वजह से हो गई. घटना बखरी प्रखंड क्षेत्र के बागवन पंचायत स्थित सिनुआरी गांव की है.
मौके पर ही हो गई मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी सुरेश सदा जलावन काटने के ताड़ के पेड़ पर चढ़ा था. इसी दौरान ताड़ के पेड़ से गिरने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान ने मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. सरकारी प्रावधानों के अनुरूप हरसंभव सहायता का भरोसा दिया.
पैर फिसलने से गिरा था
मौके पर पंचायत के मुखिया रामप्रयाग राय सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामीणों ने बताया कि उसका पैर फिसल गया था. जिससे वह पेड़ से गिर पड़ा. गिरते ही उसकी मौत हो गई.