बेगूसराय: जिले में तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया. जिसके बाद बाइक की टंकी फट गई और बाइक और ट्रक में आग लग गई. इस घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक और बाइक में हुई जोरदार टक्कर
दरअसल, पूरा मामला जिले के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव का है. जहां मंगलवार बीती रात को एक ट्रक और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. बताया जाता है कि बाइक सवार तेज रफ्तार में आ रहा था. जिसके बाद उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और ट्रक में जा भिड़ी. ट्रक में टकराने से बाइक की टंकी फट गई और बाइक और ट्रक में आग लग गई.
घटना में बाइक सवार की हुई मौत
इस घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना खोदावंदपुर थाना की पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल के सहारे पहले आग पर काबू पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.