बेगूसराय: जिले में नगर थाना एरिया के बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 साल के बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने एनएच-31 को जाम कर हंगामा मचाना शुरू कर दिया. लोगों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की.
बताया जा रहा है कि भोला पासवान का 3 साल का बेटा रौनक कुमार बिस्कुट लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान वो मैजिक गाड़ी की चपेट में आ गया. आनन-फानन में लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों और लोगों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. वहीं, जाम के कारण काफी लोग परेशान रहे.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझाकर जाम हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.