बेगूसराय: बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद प्रदेश भर में अवैध शराब का कारोबार (Illegal Liquor Trade) तेजी से फल-फूल रहा है. ऐसे में बेगूसराय जिले के वीरपुर पुलिस शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चला रही है. इस कार्रवाई से थाना क्षेत्र के शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ें - बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की चीज नहीं, मंत्री के घर के सामने बिक रही शराब- तेज प्रताप
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि देशी शराब की खरीद बिक्री की जा रही है. शनिवार को वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर देशी शराब को विनष्ट करने सरौंजा गयी थी. जहां हथियार, अंग्रेजी शराब, शराब के साथ कारोबारी को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. सदर डीएसपी अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले से अवगत कराया है.
डीएसपी ने बताया कि सरौंजा निवासी महेश सहनी के घर से तीन मुंगेरी 18 इंच लंबा देशी कट्टा हथियार बरामद हुआ है. इसी दौरान 180 एम एल के राॅयल पलेयर 75 बोतल अंग्रेजी शराब को लेकर वीरपुर निवासी राम शरण कुमार अपने अन्य दो साथीयों के साथ बाइक से आ रहा था. जिसे पुलिस ने खदेर कर पकड़ लिया है. वहीं, उसके दो अन्य साथी भागने में सफल रहा. इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें - पटना में BSNL कर्मी के घर से शराब बरामद, भेजा गया जेल
नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप