ETV Bharat / state

सामूहिक ट्रांसफर की खबर से नाराज नर्सों का हंगामा, सिविल सर्जन की गाड़ी को घंटों रोका - बेगूसराय में नर्सों का हंगामा

बेगूसराय के सदर अस्पताल में सैकड़ों नर्सों ने अपनी मांगों को लेकर सिविल सर्जन के सामने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान नर्सों ने उनकी गाड़ी को भी कई घंटे रोके रखा.

बेगूसराय में नर्सों का हंगामा
बेगूसराय में नर्सों का हंगामा
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 8:22 PM IST

बेगूसराय: सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में शुक्रवार को सामूहिक ट्रांसफर (Transfer) की खबर सुनने के बाद नर्सों ने सिविल सर्जन के सामने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित नर्सों ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार को घंटों जाम करते हुए सिविल सर्जन को ऑफिस जाने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें- Corona Warriors को क्वार्टर खाली करने का 'तुगलकी' फरमान, पानी की सप्लाई भी बंद

"मुख्यमंत्री का निर्देश ऐच्छिक स्थानांतरण पत्र के लिए आया है, जबकि अस्पताल की ओर से सभी नियमों को ताख पर रख कर उन नर्सों का भी तबादला किया जा रहा है. जिसकी सेवानिवृत्ती महज चार महीने ही बची है."- आशा कुमारी, जिलाध्यक्ष, चिकित्सा संघ

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सिविल सर्जन के सामने नारेबाजी
कार्यक्रम का नेतृत्व अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने की. प्रदर्शनकारियों ने सिविल सर्जन के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि अवैध तरीके से नर्सों का ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी आड़ में मोटी रकम वसूली जा रही है.

सीएस ने आरोपों को किया खारिज
सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार झा ने लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है और न ही कोई अन्याय हो रहा है. संगठन के साथ जो बातचीत हुई है उसी के आधार पर नियमता कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सिरिंज में वैक्सीन भरी नहीं और नर्स ने लगा दिया इंजेक्शन, ANM से मांगा गया स्पष्टीकरण

नाराज नर्सों ने किया प्रदर्शन
देशभर में कोरोना संक्रमण काल में नर्सें अपनी जान की परवाह किये बिना बढ़-चढ़कर मरीजों का इलाज कर रही हैं. एक तरफ स्वास्थ्य की तरफ से कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाती है. तो वहीं, दूसरी ओर पीएमसीएच में नर्सों (Nurses Of PMCH) को 15 दिनों के अंदर क्वार्टर खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का फरमान जारी कर दिया जाता है. ऐसे में नर्सों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. जिसकी वजह से नाराज नर्सों ने जमकर प्रदर्शन किया.

बेगूसराय: सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में शुक्रवार को सामूहिक ट्रांसफर (Transfer) की खबर सुनने के बाद नर्सों ने सिविल सर्जन के सामने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान आक्रोशित नर्सों ने सदर अस्पताल के मुख्य द्वार को घंटों जाम करते हुए सिविल सर्जन को ऑफिस जाने से रोक दिया.

ये भी पढ़ें- Corona Warriors को क्वार्टर खाली करने का 'तुगलकी' फरमान, पानी की सप्लाई भी बंद

"मुख्यमंत्री का निर्देश ऐच्छिक स्थानांतरण पत्र के लिए आया है, जबकि अस्पताल की ओर से सभी नियमों को ताख पर रख कर उन नर्सों का भी तबादला किया जा रहा है. जिसकी सेवानिवृत्ती महज चार महीने ही बची है."- आशा कुमारी, जिलाध्यक्ष, चिकित्सा संघ

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सिविल सर्जन के सामने नारेबाजी
कार्यक्रम का नेतृत्व अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला मंत्री मोहन मुरारी ने की. प्रदर्शनकारियों ने सिविल सर्जन के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि अवैध तरीके से नर्सों का ट्रांसफर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी आड़ में मोटी रकम वसूली जा रही है.

सीएस ने आरोपों को किया खारिज
सिविल सर्जन डॉ. विनय कुमार झा ने लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए अनभिज्ञता जाहिर की है. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है और न ही कोई अन्याय हो रहा है. संगठन के साथ जो बातचीत हुई है उसी के आधार पर नियमता कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सिरिंज में वैक्सीन भरी नहीं और नर्स ने लगा दिया इंजेक्शन, ANM से मांगा गया स्पष्टीकरण

नाराज नर्सों ने किया प्रदर्शन
देशभर में कोरोना संक्रमण काल में नर्सें अपनी जान की परवाह किये बिना बढ़-चढ़कर मरीजों का इलाज कर रही हैं. एक तरफ स्वास्थ्य की तरफ से कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी जाती है. तो वहीं, दूसरी ओर पीएमसीएच में नर्सों (Nurses Of PMCH) को 15 दिनों के अंदर क्वार्टर खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट करने का फरमान जारी कर दिया जाता है. ऐसे में नर्सों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. जिसकी वजह से नाराज नर्सों ने जमकर प्रदर्शन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.