बेगूसराय(बरौनी): जिले के बरौनी एनटीपीसी एक्सटेंशन प्रोजेक्ट स्टेज-दो में काम कर रहे एक मजदूर की मौत करेंट लगने से हो गई है. घटना शुक्रवार की देर शाम की है. करेंट लगने के तुरंत बाद दूसरे मजदूर साथियों ने उसे इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इलेक्ट्रिकल पैनल की चपेट में आने से मौत
मृतक की पहचान सिमरिया पंचायत-2 के कसहा निवासी रंजीत कुमार उर्फ कारी के रूप में की गई है. मृतक एसआर इलेक्ट्रीकल्स कंपनी में कार्यरत था. रंजीत देर शाम में प्रेशर मशीन में सफाई का काम कर रहा था. इसी दौरान उसका दाहिना हाथ करंट प्रवाहित इलेक्ट्रिकल पैनल की चपेट में आ गया. जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में इलाज के लिए ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीण और मजदूरों ने की मुआवजे की मांग
इसके बाद ग्रामीण और मजदूरों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को एक्सटेंशन प्रोजेक्ट के मुख्य द्वार पर रख मुआवजा की मांग की. बरौनी थर्मल पावर कर्मचारी यूनियन के महासचिव प्रह्लाद सिंह ने बताया कि मृतक मजदूर को उचित मुआवजा और उनकी पत्नी को कारखाना में नौकरी समेत अन्य मांग को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन से लिखित समझौता होने के बाद शव को हटाया जाएगा. इस संबंध में मानव संसाधन अधिकारी दिनकर शर्मा ने बताया कि नियमानुसार कंपनी द्वारा मृतक के परिजनों को सभी सहायता मुहैया कराई जाएगी.