ETV Bharat / state

बेगूसराय: दहेज दानवों की भेंट चढ़ी नवविवाहिता, पति गिरफ्तार - दहेज के लिए मारपीट

बेगूसराय के नगर थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों ने एक महिला की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया. मृतक महिला का एक बेटा भी है. इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

दहेज दानवों की भेंट चढ़ी नवविवाहिता
दहेज दानवों की भेंट चढ़ी नवविवाहिता
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 7:11 PM IST

बेगूसराय: जिले में दहेज के लिये एक महिला की हत्या कर दी गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंडित टोला की है. घटना को अंजाम देने के बाद दहेज दानवों ने मृत नवविवाहिता के शव को पंखे से लटका दिया और मामले को अत्महत्या का रूप देने कि कोशिश की. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

2 लाख के लिए किया हत्या
मृतक महिला की पहचान पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी के रहने वाले विजय कुमार दास की पुत्री निक्की कुमारी के रूप में हुई. घटना के बारे में मृतक महिला के नाना रामनाथ प्रसाद और मामा संतोष कुमार ने कहा कि 2017 निक्की की शादी बेगूसराय के विष्णुपुर निवासी पप्पू दास के साथ हुई थी. शादी के महज 3 महिने बाद ही निक्की के पति और उसके ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट और गाली गलौज किया करते थे. परिजनों ने मृतक महिला के पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी में काफी दहेज राशि दी गई थी. बावजूद निक्की के ससुराल वाले और 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या

मृतक महिला का पति गिरफ्तार
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मृतक महिला के परिजनों के बयान पर महिला के पति समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में महिला के पति पप्पू दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

बेगूसराय: जिले में दहेज के लिये एक महिला की हत्या कर दी गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पंडित टोला की है. घटना को अंजाम देने के बाद दहेज दानवों ने मृत नवविवाहिता के शव को पंखे से लटका दिया और मामले को अत्महत्या का रूप देने कि कोशिश की. वहीं, घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है.

2 लाख के लिए किया हत्या
मृतक महिला की पहचान पूर्णिया जिला के बरहरा कोठी के रहने वाले विजय कुमार दास की पुत्री निक्की कुमारी के रूप में हुई. घटना के बारे में मृतक महिला के नाना रामनाथ प्रसाद और मामा संतोष कुमार ने कहा कि 2017 निक्की की शादी बेगूसराय के विष्णुपुर निवासी पप्पू दास के साथ हुई थी. शादी के महज 3 महिने बाद ही निक्की के पति और उसके ससुराल वाले दहेज के लिए मारपीट और गाली गलौज किया करते थे. परिजनों ने मृतक महिला के पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी में काफी दहेज राशि दी गई थी. बावजूद निक्की के ससुराल वाले और 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे.

दहेज के लिए पति ने की पत्नी की हत्या

मृतक महिला का पति गिरफ्तार
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि मृतक महिला के परिजनों के बयान पर महिला के पति समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में महिला के पति पप्पू दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.