बेगूसराय: बेगूसराय स्टेशन पर देर रात एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, राजेंद्र नगर से न्यू तिनसुकिया जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गई. हादसा शनिवार-रविवार देर रात का है. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. सैकड़ों यात्री जमा हो गए.
बता दें कि बरौनी-कटिहार रेल खंड के बेगूसराय स्टेशन के 2 नबंर प्लेटफार्म पर ट्रेन खुलने के दौरान हादसा होते-होते बचा. हालांकि तुरंत ही पता चल जाने के कारण इंजन सहित आगे बढ़ी और फिर रूक गई. रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर काम कराने में जुटे.
डाउन लाइन पर परिचालन घंटों ठप
इस दौरान करीब 2 घंटा 30 मिनट तक ट्रेन बेगूसराय में खड़ी रही. जिस कारण डाउन लाइन पर परिचालन ठप रहा. ट्रेन स्टेशन से स्टार्टिंग में रहने के कारण किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. जानकारी के मुताबिक 13282 राजेन्द्र नगर-तिनसुकिया एक्सप्रेस की बोगी एस-5 और एस-6 बीच का कपलिंग टूट जाने के कारण यह हादसा हुआ. फिलहाल, मामले पर रेलवे के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.