ETV Bharat / state

Bihar MLC Election: रजनीश कुमार सिंह ने बेगूसराय में किया नामांकन, कहा- NDA की जीत तय - Rajnish Kumar Singh files nomination in Begusarai

बिहार विधान परिषद चुनाव (Bihar Legislative Council Election) के लिए नामांकन जारी है. गुरुवार को बेगूसराय सह खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र के लिए बतौर एनडीए एमएलसी प्रत्याशी रजनीश कुमार सिंह ने बेगूसराय में नामांकन किया (Rajnish Kumar Singh Files Nomination in Begusarai) है. इस दौरान उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है.

रजनीश कुमार सिंह ने बेगूसराय में नामांकन किया
रजनीश कुमार सिंह ने बेगूसराय में नामांकन किया
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 5:30 PM IST

बेगूसराय: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए आज एनडीए एमएलसी प्रत्याशी रजनीश कुमार सिंह (NDA MLC Candidate Rajnish Kumar Singh) ने बेगूसराय में नामांकन किया है. स्थानीय प्राधिकार बेगूसराय सह खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने दावा किया कि उनकी जीत तय है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election : 24 सीटों के लिए NDA और RJD में जबरदस्त जंग, जीत के साथ विधान परिषद में ताकत बढ़ाना चाहते हैं दोनों

तीसरी बार मैदान में रजनीश: इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सदस्यों के समर्थन से तीसरी बार मैदान में हूं. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गांव के विकास का सपना देखा है, उसे एक सिपाही के तौर पर पूरा करने का काम करूंगा. इस मौके पर उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि उनके साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जनप्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त है, जिससे वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के पंचायती राज के सपनों को मजबूत करने के लिए काम करूंगा.

13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP: आपको बता दें कि बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, समस्तीपुर की सीटें आईं हैं. जबकि वैशाली सीट पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी के खाते में गई है. वहीं, जेडीयू पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नावादा, मधुबनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.

4 अप्रैल को मतदान: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेगूसराय: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए आज एनडीए एमएलसी प्रत्याशी रजनीश कुमार सिंह (NDA MLC Candidate Rajnish Kumar Singh) ने बेगूसराय में नामांकन किया है. स्थानीय प्राधिकार बेगूसराय सह खगड़िया निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने दावा किया कि उनकी जीत तय है.

ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election : 24 सीटों के लिए NDA और RJD में जबरदस्त जंग, जीत के साथ विधान परिषद में ताकत बढ़ाना चाहते हैं दोनों

तीसरी बार मैदान में रजनीश: इस मौके पर रजनीश कुमार सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सदस्यों के समर्थन से तीसरी बार मैदान में हूं. उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधि के सहयोग से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गांव के विकास का सपना देखा है, उसे एक सिपाही के तौर पर पूरा करने का काम करूंगा. इस मौके पर उन्होंने अपनी जीत का दावा किया और कहा कि उनके साथ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के जनप्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त है, जिससे वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी के पंचायती राज के सपनों को मजबूत करने के लिए काम करूंगा.

13 सीटों पर चुनाव लड़ेगी BJP: आपको बता दें कि बीजेपी के खाते में रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सिवान, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, गोपालगंज, बेगूसराय, समस्तीपुर की सीटें आईं हैं. जबकि वैशाली सीट पशुपति पारस की पार्टी आरएलजेपी के खाते में गई है. वहीं, जेडीयू पटना, भोजपुर, गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, भागलपुर, मुंगेर, नावादा, मधुबनी सीट पर उम्मीदवार उतारेगी.

4 अप्रैल को मतदान: बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव (MLC Elections On 24 Seats in Bihar) होना है. इसके लिए 9 मार्च से 16 मार्च तक नामांकन की समय सीमा तय की गई है. 21 मार्च तक नामांकन वापसी की तारीख है. 4 अप्रैल को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी और 7 अप्रैल को काउंटिंग होगी और नतीजे सामने आएंगे. इस बार कई ग्राम पंचायतों का नगर निगम क्षेत्र में सम्मिलित होने के कारण लगभग 6000 से अधिक मतदाता कम होंगे और इस बार मतदाताओं की संख्या 1,32,000 के करीब रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव के दौरान लोकसभा सांसद और विधायकों को उनके क्षेत्र के किसी एक प्रखंड में मतदान देने का अधिकार होगा.

ये भी पढ़ें: बिहार MLC चुनाव : फिर 'एकला चलो' की राह पर चिराग, सिर्फ खेल बिगाड़ना मकसद या फिर भविष्य की राजनीति

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.