ETV Bharat / state

बेगूसराय: जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, एक की पीट-पीटकर हत्या

बेगूसराय में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. जख्मी के फर्द बयान के आधार पर 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

begusarai
जमीनी विवाद में मारपीट
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 11:01 PM IST

बेगूसराय: जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस हमले में एक महिला समेत दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि सभी घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.

आरोपी घर छोड़कर फरार
घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया है. मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव के वार्ड-9 निवासी स्वर्गीय कन्हैया यादव के पुत्र पलटू यादव के रूप में की गई है. घायल व्यक्ति की पहचान गणेश यादव, रामकुमार यादव, रूणा देवी और दिलीप कुमार के रूप में हुई है.

लाठी-डंडे से पिटाई
मृतक की बेटी रुक्मिणी देवी ने बताया कि बगल के ही रहने वाले राजकुमार और शिव कुमार से जमीन को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद राजकुमार और शिव कुमार ने अन्य अपने सहयोगी के साथ घर पर चढ़कर पूरे परिवार को लाठी-डंडे और रॉड से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद पिता को मारकर नदी में फेंकने जा रहा था. इस दौरान कोइरी टोला के लोगों ने देखा तो गड्ढे में फेंक कर भाग गये.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मृतक की बेटी ने इस मामले में कई लोगों को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष पल्लव के अनुसार मारपीट के क्रम मे गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो जाने की बातें परिजनों और ग्रामीणों ने बतायी है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जख्मी के फर्द बयान के आधार पर 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

आर्थिक सहायता की मांग
घटना के बाद शनिवार की दोपहर ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव के नेतृत्व में पुलिस बल जाम स्थल पर पहुंची. लोगों को समझाकर जाम को समाप्त करवाते हुए पीड़ित को न्याय मिलने का भरोसा दिलाया. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी देख पुलिस की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

बेगूसराय: जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. इस हमले में एक महिला समेत दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि सभी घायल व्यक्ति का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है.

आरोपी घर छोड़कर फरार
घटना के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया है. मृतक की पहचान चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बसही गांव के वार्ड-9 निवासी स्वर्गीय कन्हैया यादव के पुत्र पलटू यादव के रूप में की गई है. घायल व्यक्ति की पहचान गणेश यादव, रामकुमार यादव, रूणा देवी और दिलीप कुमार के रूप में हुई है.

लाठी-डंडे से पिटाई
मृतक की बेटी रुक्मिणी देवी ने बताया कि बगल के ही रहने वाले राजकुमार और शिव कुमार से जमीन को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद राजकुमार और शिव कुमार ने अन्य अपने सहयोगी के साथ घर पर चढ़कर पूरे परिवार को लाठी-डंडे और रॉड से पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद पिता को मारकर नदी में फेंकने जा रहा था. इस दौरान कोइरी टोला के लोगों ने देखा तो गड्ढे में फेंक कर भाग गये.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मृतक की बेटी ने इस मामले में कई लोगों को आरोपित बनाया है. थानाध्यक्ष पल्लव के अनुसार मारपीट के क्रम मे गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो जाने की बातें परिजनों और ग्रामीणों ने बतायी है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. जख्मी के फर्द बयान के आधार पर 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है.

आर्थिक सहायता की मांग
घटना के बाद शनिवार की दोपहर ग्रामीणों ने आर्थिक सहायता की मांग की और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही चेरिया बरियारपुर थानाध्यक्ष पल्लव के नेतृत्व में पुलिस बल जाम स्थल पर पहुंची. लोगों को समझाकर जाम को समाप्त करवाते हुए पीड़ित को न्याय मिलने का भरोसा दिलाया. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी देख पुलिस की टीम घटनास्थल पर कैंप कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.