बेगूसराय: जिले में होली की रात अपराधियों ने चापाकल मिस्त्री की हत्या कर दी. स्कूटी सवार नशे में धुत दो युवकों ने मिस्त्री का गला घोट कर इस वारदात को अंजाम दिया है. मामले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
वारदात लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के लोहियानगर मोहल्ले की है. जानकारी अनुसार, शराब के नशे में धुत दो अपराधियों ने पहले तो मिस्त्री की जमकर पिटाई की. उसके बाद मिस्त्री के गले में फंदा डालकर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम राजेश साहनी है, जो होली खेलकर घर लौट रहा था कि उसी समय अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी.
हत्या के कारण
स्कूटी सवार दोनों अपराधियों ने राजेश साहनी की साइकिल में ठोकर मार दी. इसके चलते जब राजेश ने अपराधियों का विरोध किया, तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने राजेश की हत्या कर दी.
सड़क की जाम
वहीं, इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने ट्रैफिक चौक के समीप एनएच 31 को जाम कर जमकर हंगामा किया. काफी देर तक मचे हंगामे के बाद सदर वीडियो ने मुआवजे के तौर पर मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया. वहीं, पुलिस ने आश्वासन देते हुए जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की बात कही है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.