बेगूसराय: चुनाव के समय वोट पाने के लिए जनता के सामने बड़े-बड़े वादे करने वाले नेता और मंत्री जरूरत के समय अक्सर गायब रहे हैं. ऐसा की कुछ हाल है, बेगूसराय सांसद और केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह का. जिले के चेरिया बरियारपुर विधानसभा सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मंत्री के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही पोस्टर में खोजने वाले को ईनाम देने का जिक्र भी किया गया है.
गुमशुदगी के लगे पोस्टर
दरअसल, जब से ये कोरोना संक्रमण का काल शुरू हुआ है, उसके बाद से बेगूसराय सांसद एक भी बार जिले में दिखाई नहीं दिए हैं. इससे नाराज लोगों ने पूरे शहर में उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं. साथ ही उन्हें ढूंढकर लाने वालों को ईनाम देने की घोषणा की है.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/05:21:15:1595591475_poltical_24072020171901_2407f_1595591341_20.jpg)
विपक्षी पार्टियों ने बताया अच्छा
बताया जा रहा है कि बेगूसराय जन नामक संगठन के द्वारा ये पोस्टर चिपकाया गया है. वहीं जिले के राजद या जदयू राजनीतिक दल के नेताओं को इस दल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उनका कहना है कि जिन्होंने भी चिपकाया अच्छा किया.
'जनता को छोड़कर फरार हैं सांसद'
बिहार राजद के प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुशवाहा ने चिपकाए गए पोस्टर पर कहा कि कोरोना जैसी महामारी और बाढ़ जैसे आपदा में केंद्रीय मंत्री और सांसद कहीं नहीं दिख रहे हैं. बेगूसराय की आम जनता को बेबस और लाचार छोड़कर यहां के सांसद भाग गए हैं और कही नजर नहीं आ रहे हैं. लोगों को खाना-पीना सहित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सांसद इस बदहाली की स्थिति में भी नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में सांसद को जनता ने खोजने के लिए पोस्टर चिपकाया होगा. जनता ने सही पोस्टर चिपकाया है.