बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में तीन दिन से लापता बच्चे का शव (Missing Child Dead Body Found) मिलते ही सनसनी फैल गई. शव मक्के की खेत में लावारिस पड़ा हुआ था. इसी बीच एक महिला घास लेने खेत पहुंची तो शव को देखा और ग्रामीणों को सूचना दी. बच्चे की पहचान छुपाने के लिए शव का चेहरा एसिड से जला दिया गया था. मृतक की पहचान विष्णुपुर वार्ड 4 निवासी रामाज्ञा ठाकुर का पुत्र राजू कुमार (13) के रूप में हुई है. वह गुरूवार की शाम से लापता था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: बांका में दबंगों ने महिला को पीटा, इलाज के दौरान मौत
हत्या के बाद शव को फेंका: पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है. पुलिस के अनुसार बच्चे की हत्या किसी दूसरे जगह कर शुक्रवार की रात मकई के खेत में फेंक दिया है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दें कि वह बीते 30 जून की शाम से गायब था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद परिजनों ने नावकोठी थाना में लिखित सूचना दी.
यह भी पढ़ें: पटना: रेलवे कर्मचारी के रूम से नौकरानी का शव बरामद, बोले पिता- 'केस वापस लेने का पुलिस डाल रही दबाव'
मृतक के घर में मचा कोहराम: वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. ऐसे में उनके पुत्र की किसने हत्या की और क्यों की, वे नहीं जानते. पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की है. फिलहाल मामला दर्ज कर मामले की जांच चल रही है. इधर, मौत की खबर लगते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में बच्चे के मौत से मातमी सन्नाटा पसरा है. हर तरफ बच्चे की हत्या को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं हो रही है.