बेगूसराय: चकिया ओपी क्षेत्र के सिमरिया घाट के पास बेखौफ बदमाशों ने छिनतई का विरोध करने पर एक युवक को गोली दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.
जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र निवासी रमेश चौधरी छोटे भाई की शादी की तैयारी में जुटा था. शादी की तैयारी को लेकर रिजर्व गाड़ी से घर के सभी लोग हसनपुर से सिमरिया घाट आए थे. जहां अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश में चेन छीनने लगे. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें- जब सीवान में शहाबुद्दीन की कोठी पर तेजाब से नहला दिए गए थे चंदा बाबू के दो बेटे
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.