बेगूसराय: जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां अनियंत्रित दूध टैंकर ने मोटरसाइकिल सवार दक्षिण ग्रामीण बैंक मैनेजर को रौंद दिया ,जिससे बैंक मैनेजर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना मंझौल सहायक थाना क्षेत्र के जयमंगलागढ़ के पास की है. घटना के बाद पूरे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा रो- रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय: बच्चे की चाहत में पति बना हैवान, पत्नी की ले ली जान
मौके पर हुई मौत
मृतक व्यक्ति की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी नरेंद्र मोहन प्रसाद के पुत्र पंकज कुमार के रूप में की गई है, जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि मृतक पंकज कुमार मोटरसाइकिल से गढ़पुरा ग्रामीण बैंक जा रहे थे तभी अनियंत्रित दूध टैंकर ने जयमंगलागढ़ के पास रौंद दिया जिससे ग्रामीण बैंक मैनेजर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें : बेगूसराय में स्नान करने के दौरान डूबने से 9 वर्षीय बच्चे की मौत
बैंक जाने के दौरान हादसा
वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही मंझौल थाना ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार गढ़पुरा दक्षिण ग्रामीण बैंक के मैनेजर थे. इसी सिलसिले में आज वह अपने ग्रामीण बैंक गढ़पुरा जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. घटना के बाद पूरे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा रो- रो कर बुरा हाल है.