बेगूसराय: जिले के सहायक थाना लाखो क्षेत्र के अयोध्याबारी वार्ड संख्या 1 के एक छात्र की स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. मृतक मैट्रिक का छात्र था. उसकी पहचान बीरेंद्र साव के 16 साल के बेटे गोलू कुमार के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- बैंगन की खेत में अफीम की खेती का बड़ा पर्दाफाश, पुलिस ने जलाया फसल
चार दोस्तों के साथ गया था नहाने
परिजनों ने बताया कि गोलू अपने चार दोस्तों के साथ गड्ढे में स्नान करने गया था. गहरे पानी में चले जाने से वह डूबने लगा. गोलू को डूबते देख उसके दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब न हुए. इसके बाद मदद के लिए गांव के लोगों को भी सूचना दी, लेकिन तब तक देर हो गई थी.
करीब दो घंटे बाद गांव के लोगों ने गोलू को पानी से निकाला. इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.