बेगूसराय: शहीद पिंटू सिंह की पत्नी ने कहा है कि देश का फिर कोई बेटा नही मरे, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी बम मारकर पाकिस्तान का नामो निशान मिटा दें. उन्होंने कहा कि एक या दो को मारने से काम नहीं चलेगा मोदी जी. अगर मिटाना है तो पाकिस्तान को ही मिटा दो.
पहली बार मीडिया के सामने आई शहीद पिंटू सिंह की पत्नी ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि वह कल भी पाकिस्तान से नफरत करती थीं और आज भी करती हैं. उन्होंने मोदी सरकार से पाकिस्तान को ही मिटाने की अपील की.
'अपने पति पर गर्व है'
अंजू सिंह ने अपने पति को बहादुर बताया और कहा कि उन्हें अपने पति पर गर्व है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जो कुछ भी कहा वो अपने आप में उनके दिल की वेदना और टीस थी, जो उनके दिल के अंदर जल रही है.
'पाकिस्तान से नफरत है'
उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि उन्हें कल भी पाकिस्तान से नफरत थी और आज भी नफरत है. अंजू सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले मोदी जी को चेताया कि इससे काम नहीं चलने वाला है. पाकिस्तान को बम मारकर उसे जड़ से ही खत्म कर दे. अंजू सिंह ने कहा कि ऐसा करने से ही फिर किसी का बेटा और किसी का भाई नहीं मरेगा. उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बूरा वक्त है.
नीतीश कुमार ने हर सपने को पूरा करने का आश्वासन दिया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शहीद पिंटू सिंह के घर परिजनों से मिलने आए थे. इस दौरान नीतीश कुमार ने पिंटू सिंह के हर सपने को पूरा करने में मदद का आश्वासन दिया. पिंटू सिंह का सपना परिवार की खुशहाली और बेटी को डॉक्टर बनाने का था.
सरकारी नौकरी का दिया भरोसा
नीतीश कुमार ने पिंटू सिंह के इस सपने को पूरा करने की जवाबदेही उठाई है. अंजू सिंह के मुताबिक, नीतीश कुमार ने हर तरह की मदद का आश्वासन दिया है. मुख्यमंत्री ने पत्नी को सरकारी नौकरी देने का भी भरोसा दिलाया है.