बेगूसराय: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एनकाउंटर में सीआरपीएफ के जवान पिंटू सिंह शहीद हो गये थे. जिले के शहीद पिंटू सिंह के गांव में लोगों में लोकसभा चुनाव को लेकर उत्साह तो है. लेकिन उनका कहना है कि वो वोट उसी सरकार को देना चाहते हैं जो पाकिस्तान को करारा जवाब दे.
शहीद पिंटू सिंह जिले के बखरी के बगरस ध्यान चक्की गांव के रहने वाले थे. इस गांव के लोगों का चुनाव को लेकर कहना है कि हमें ऐसी सरकार चाहिए जो सीमा पर शहीद हुए जवानों का मुंहतोड़ बदला ले सके. शहीद जवान भी किसी मां के आंखों के तारे होते हैं. देश में आंतकियों को जवाब देने वाला मजबूत सरकार चाहिए.
वहीं, गांव की महिलाओं का कहना है कि हम अपने बेटे को फौज में भेजने को तैयार हैं. लेकिन सरकार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे. इसके साथ ही वे कहती हैं कि देश में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. बच्चों को पढ़ाने के बाद भी नौकरी नहीं मिल रहा है.
आतंकी मुठभेड़ में हो गए शहीद
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इसमें सीआरपीएफ के अफसर समेत 5 जवान शहीद हो गए थे. जबकि चार जख्मी हो गए थे. इससे पहले ही सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. वहीं, आतंकियों के साथ मुठभेड़ में बिहार के बेगूसराय के सीआरपीएफ जवान पिंटू सिंह भी शहीद हुए थे.