ETV Bharat / state

बेगूसराय: मूसलाधार बारिश से बाजार पर छाई मंदी, व्यवसायियों में गहरी चिंता - छठ पूजा

भारी बारिश के कारण एक्के-दुक्के लोग नजर आते हैं. लोगों की माने तो विश्कर्मा पूजा के बाद इस दुर्गा पूजा में भी व्यवसाय पर गहरा धक्का लगा है. लोगों को अपनी पूंजी निकालने का डर सताने लगा है.

rain
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 3:38 AM IST

बेगूसराय: जिले में बाढ़ के बाद बरसात से हालात बेकाबू हैं. पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं. वहीं, नली-नाले भी उपलाने लगे हैं. भारी बरसात से जहां आम जनजीवन पर त्राहिमाम है वहीं व्यवसायियों के लिए भी ये बरसात आफत बनकर आई है.

rain
बारिश के कारण सूनी रही दुकानें

नगर निगम की कुव्यवस्था से परेशान लोग
विश्वकर्मा पूजा के बाद दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए सजी-धजी दुकानों पर वीरानी छाई हुई है. दुकानदार पूंजी लगाकर पछता रहे हैं. लगातार हो रही वर्षा के कारण दुकानदारों को पूंजी निकालने की चिंता सताने लगी है. सड़कों के बुरे हाल के लिए व्यवसाई नगर निगम और उसकी व्यवस्था को दोषी ठहरा रहे हैं.

rain
सड़कों पर लगा पानी

आसमान से आफत बनकर टूट रही बारिश
बेगूसराय में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों के बीच ये बरसात आसमान से आफत बन कर टूटी है. भारी बारिश के कारण जहां नल और नाले उपला चुके हैं वहीं सड़कों पर झील का नजारा है. इस करोड़ों के व्यवसाय करने वाले शहर के मुख्य बाजार में लोगों का चलना तक दूभर है.

भारी बरसात से बाजार में मंदी

बाजार पर नकारात्मक असर
तिल रखने की जगह नहीं रहने वाले इस मुख्य बाजार में जलजमाव और भारी बारिश के कारण एक्के-दुक्के लोग नजर आते हैं. एक तरफ मौसम की मार वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. लोग अपने घरों में दुबके पड़े हुए हैं, जिसका असर व्यवसाय पर देखा जा रहा है.

व्यवसायियों में है मायूसी
लोगों की माने तो विश्कर्मा पूजा के बाद इस दुर्गा पूजा में भी व्यवसाय पर गहरा धक्का लगा है. लोगों को अपनी पूंजी निकालने का डर सताने लगा है. व्यवसायियों की मानें तो इस बरसात ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. इनका कहना है कि निगम की कुव्यवस्था के कारण ही सड़कों का ये हाल है.

बेगूसराय: जिले में बाढ़ के बाद बरसात से हालात बेकाबू हैं. पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं. वहीं, नली-नाले भी उपलाने लगे हैं. भारी बरसात से जहां आम जनजीवन पर त्राहिमाम है वहीं व्यवसायियों के लिए भी ये बरसात आफत बनकर आई है.

rain
बारिश के कारण सूनी रही दुकानें

नगर निगम की कुव्यवस्था से परेशान लोग
विश्वकर्मा पूजा के बाद दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए सजी-धजी दुकानों पर वीरानी छाई हुई है. दुकानदार पूंजी लगाकर पछता रहे हैं. लगातार हो रही वर्षा के कारण दुकानदारों को पूंजी निकालने की चिंता सताने लगी है. सड़कों के बुरे हाल के लिए व्यवसाई नगर निगम और उसकी व्यवस्था को दोषी ठहरा रहे हैं.

rain
सड़कों पर लगा पानी

आसमान से आफत बनकर टूट रही बारिश
बेगूसराय में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों के बीच ये बरसात आसमान से आफत बन कर टूटी है. भारी बारिश के कारण जहां नल और नाले उपला चुके हैं वहीं सड़कों पर झील का नजारा है. इस करोड़ों के व्यवसाय करने वाले शहर के मुख्य बाजार में लोगों का चलना तक दूभर है.

भारी बरसात से बाजार में मंदी

बाजार पर नकारात्मक असर
तिल रखने की जगह नहीं रहने वाले इस मुख्य बाजार में जलजमाव और भारी बारिश के कारण एक्के-दुक्के लोग नजर आते हैं. एक तरफ मौसम की मार वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. लोग अपने घरों में दुबके पड़े हुए हैं, जिसका असर व्यवसाय पर देखा जा रहा है.

व्यवसायियों में है मायूसी
लोगों की माने तो विश्कर्मा पूजा के बाद इस दुर्गा पूजा में भी व्यवसाय पर गहरा धक्का लगा है. लोगों को अपनी पूंजी निकालने का डर सताने लगा है. व्यवसायियों की मानें तो इस बरसात ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. इनका कहना है कि निगम की कुव्यवस्था के कारण ही सड़कों का ये हाल है.

Intro:बेगुसराय में बाढ़ के बाद बरसात से हालात बेकाबू हो गई है । पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बरसात से जगह जगह सड़के झील में तब्दील हो गई है वही नली नाले उपलाने लगे है । भारी बरसात से जहा आम जन जीवन पर इसका खासा प्रभाव पड़ रहा है वही व्यवसायियों के लिए भी या बरसात आफत बनकर आई है। विश्वकर्मा पूजा के बाद दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए सजे धजे दुकानों पर बिरानगी छाई हुई है । दुकानदार पूंजी लगाकर पछता रहे है । बाद और बरसात के कारण दुकानदारों को पूंजी निकलने की चिंता सता रही है । लगातार होती बारिश के कारण सड़को के इस हाल के लिए व्यवसाय नगर निगम और उसकी व्यवस्था को दोषी ठहरा रहे हैं ।

Body: बेगूसराय में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगो के बीच ये बरसात आसमान से आफत बन कर टूटी है । भारी बरसात के कारण जहां नल और नाले उपला चुके हैं वहीं सड़कों पर झील का नजारा है । इस करोड़ों के व्यवसाय करने वाले शहर के मुख्य बाजार में भी लोगों का चलना दूभर है । तिल रखने की जगह नही रहने वाले इस मुख्य बाजार में जलजमाव और भारी बारिश के कारण एक्के दुक्के लोग नजर आते है एक तो मौसम की मार वहीं दूसरी तरफ सड़को पर जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं और अपने घरों में दुबके पड़े हुए हैं । जिसका असर व्यवसाय पर भी देखा जा रहा है । लोगों की माने तो विश्कर्मा पूजा के बाद इस दुर्गा पूजा में भी व्यवसाय पर गहरा धक्का लगा है । लोगों को अपनी पूंजी कैसे निकाले उसका डर सताने लगा है । व्यवसायियों की मानें तो इस बरसात में नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है ।। जब पायो की माने तो नगर निगम की व्यवस्था के कारण ही सड़कों का ये हाल है जिससे थोड़े बहुत लोग भी अपने घरों से नही निकलना चाहते है । व्यवसाई भारी बरसात से काफी डरे सहमे हुए हैं और उन्हें अपने व्यवसाय की चौपट होने का डर सताने लगा है ।
बाइट - सौरभ कुमार पटेल - व्यवसाई
बाइट - मनोज सिंह - व्यवसाईConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.