बेगूसराय: जिले में बाढ़ के बाद बरसात से हालात बेकाबू हैं. पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से जगह-जगह सड़कें झील में तब्दील हो गई हैं. वहीं, नली-नाले भी उपलाने लगे हैं. भारी बरसात से जहां आम जनजीवन पर त्राहिमाम है वहीं व्यवसायियों के लिए भी ये बरसात आफत बनकर आई है.
नगर निगम की कुव्यवस्था से परेशान लोग
विश्वकर्मा पूजा के बाद दुर्गा पूजा की खरीदारी के लिए सजी-धजी दुकानों पर वीरानी छाई हुई है. दुकानदार पूंजी लगाकर पछता रहे हैं. लगातार हो रही वर्षा के कारण दुकानदारों को पूंजी निकालने की चिंता सताने लगी है. सड़कों के बुरे हाल के लिए व्यवसाई नगर निगम और उसकी व्यवस्था को दोषी ठहरा रहे हैं.
आसमान से आफत बनकर टूट रही बारिश
बेगूसराय में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों के बीच ये बरसात आसमान से आफत बन कर टूटी है. भारी बारिश के कारण जहां नल और नाले उपला चुके हैं वहीं सड़कों पर झील का नजारा है. इस करोड़ों के व्यवसाय करने वाले शहर के मुख्य बाजार में लोगों का चलना तक दूभर है.
बाजार पर नकारात्मक असर
तिल रखने की जगह नहीं रहने वाले इस मुख्य बाजार में जलजमाव और भारी बारिश के कारण एक्के-दुक्के लोग नजर आते हैं. एक तरफ मौसम की मार वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. लोग अपने घरों में दुबके पड़े हुए हैं, जिसका असर व्यवसाय पर देखा जा रहा है.
व्यवसायियों में है मायूसी
लोगों की माने तो विश्कर्मा पूजा के बाद इस दुर्गा पूजा में भी व्यवसाय पर गहरा धक्का लगा है. लोगों को अपनी पूंजी निकालने का डर सताने लगा है. व्यवसायियों की मानें तो इस बरसात ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. इनका कहना है कि निगम की कुव्यवस्था के कारण ही सड़कों का ये हाल है.