ETV Bharat / state

Begusarai News: आग लगने से 6 घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति का नुकसान - Etv Bharat News

बेगूसराय में अगलगी की घटना से लोगों में दहशत का माहौल है. ताजा घटना में आग की चपेट में आने से 6 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. घटना के पीड़ित परिवार में कोहरमा मच गया. पढे़ं पूरी खबर...

बेगूसराय में 6 घर जलकर राख
बेगूसराय में 6 घर जलकर राख
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 11:02 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव (Many Houses Burnt To Ashes In Begusarai) देखने को मिला जहां आग की चपेट में आने से 6 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. अगलगी के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा पंचायत के सरौंजा गांव की बताई जा रही है. इस अगलगी की घटना में पर्रा पंचायत के सरौंजा गांव के वार्ड नंबर 3 में 6 लोगों का घर अचानक जलकर पूरी तरह राख हो गए.

ये भी पढे़ं- Fire in Bettiah: बेतिया में शॉर्ट सर्किट से जड़ी बूटी की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

अगलगी की घटना से लोगों में भय : अगलगी घटना में घंटों भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. अगलगी की घटना में सरौंजा गांव के वार्ड 3 निवासी सविना खातून पति मो. अरशद, लाडली पति मो. नयाज, जीनत खातून पति अशजद, सफीना खातून पति मो. मासूम, जीनत खातून पति मो. अमजद, बेगम खातून पति मो. रब्बान का घर सहित उसमें रखें कपड़ा, बर्तन, अनाज, जेवर व नकद रुपया सहित कई सामान जलकर राख हो गया.

लाखों का हुआ नुकसान : मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची लेकिन आग को बेकाबू होते देख ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की दमकल गाड़ी अगलगी स्थल पर पहुंचकर आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया.

6 घर जलकर राख : इधर अगलगी की सूचना पाकर पर्रा पंचायत के मुखिया मोहम्मद असजद, सरपंच अनिल सिंह समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अग्नि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर आपदा के तहत सरकारी सहायता की मांग की है. इस मामले मे अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने कहा कि- "आगलगी की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को आगलगी स्थल की क्षति आंकलन के लिए भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन मिलते ही पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी सहायता अविलंब मुहैया कराया जाएगा."

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर आग का तांडव (Many Houses Burnt To Ashes In Begusarai) देखने को मिला जहां आग की चपेट में आने से 6 घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. अगलगी के बाद उस जगह काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के पर्रा पंचायत के सरौंजा गांव की बताई जा रही है. इस अगलगी की घटना में पर्रा पंचायत के सरौंजा गांव के वार्ड नंबर 3 में 6 लोगों का घर अचानक जलकर पूरी तरह राख हो गए.

ये भी पढे़ं- Fire in Bettiah: बेतिया में शॉर्ट सर्किट से जड़ी बूटी की दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

अगलगी की घटना से लोगों में भय : अगलगी घटना में घंटों भर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. अगलगी की घटना में सरौंजा गांव के वार्ड 3 निवासी सविना खातून पति मो. अरशद, लाडली पति मो. नयाज, जीनत खातून पति अशजद, सफीना खातून पति मो. मासूम, जीनत खातून पति मो. अमजद, बेगम खातून पति मो. रब्बान का घर सहित उसमें रखें कपड़ा, बर्तन, अनाज, जेवर व नकद रुपया सहित कई सामान जलकर राख हो गया.

लाखों का हुआ नुकसान : मिली जानकारी के अनुसार अगलगी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची लेकिन आग को बेकाबू होते देख ग्रामीणों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की दमकल गाड़ी अगलगी स्थल पर पहुंचकर आग पर घंटों मशक्कत के बाद काबू पाया.

6 घर जलकर राख : इधर अगलगी की सूचना पाकर पर्रा पंचायत के मुखिया मोहम्मद असजद, सरपंच अनिल सिंह समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अग्नि पीड़ित परिवार से मुलाकात कर अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर आपदा के तहत सरकारी सहायता की मांग की है. इस मामले मे अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने कहा कि- "आगलगी की सूचना मिली है. राजस्व कर्मचारी को आगलगी स्थल की क्षति आंकलन के लिए भेजा गया है. जांच प्रतिवेदन मिलते ही पीड़ित परिवारों को उचित सरकारी सहायता अविलंब मुहैया कराया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.