बेगूसराय: राजद के वरीय नेता सह राज्यसभा सांसद मनोज झा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय पहुंचे. जहां उन्होंने दिल्ली हिंसक झड़प के लिए विभिन्न पार्टी के नेताओं द्वारा दिये गए बयान को जिम्मेदार ठहराया. राजद नेता दिल्ली में हो रही हिंसक झड़प के दौरान हुई मौत पर गहरी संवेदना भी व्यक्त की.
'पूरे देश में भय का माहौल'
राजद ने कहा कि दिल्ली में हो रही हिंसक झड़प के लिए कहीं ना कहीं विभिन्न पार्टी के नेताओं द्वारा दिए गए बयान है. नेताओं के विषैले बयान के कारण यह गंभीर स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कपिल मिश्रा और बारिश पठान पर भी जमकर निशाना साधा. राजद नेता ने कहा कि ऐसे नेताओं के कारण ही आज पूरे देश में भय का माहौल बना हुआ है.
'भतीजा ठीक बोल रहा था'
वहीं, बिहार विधानसभा में एनपीआर और एनआरसी पास होने को उन्होंने इसे राजद की जीत और भाजपा की हार बताई. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी का अहंकार टूट गया है. जिसके नेता कहते थे कि हम एक पीछे नहीं हटेंगे. आज उन्हीं की सरकार ने रेजोल्यूशन पास किया है. एनपीआर और एनआरसी रेजोल्यूशन पास होने पर उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जब चाचा को लगा कि सदन से लेकर सड़क तक ठीक कह रहा है, तो चाचा भतीजा के साथ आ गए'.
गौरतलब है कि मनोज झा ने जहां दिल्ली की हिंसा के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़बोले नेताओं को जिम्मेदार ठहराया और सभी से अपील की हर हाल में उन्मादी बयान देने से बचने की अपील की. वहीं, उन्होंने चाचा-चाचा भतीजा प्रसंग खोलकर बिहार में नए राजनीतिक हलचल के संकेत दे दिए हैं.