बेगूसराय: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. वहीं पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला लगातार जारी रहा. इस दौरान स्थानीय लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी परिजनों को सांत्वना दिया. वहीं जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने मुआवजा दिलवाने की बात कहकर शोक व्यक्त किया.
मंगलवार को 7 लोगों की हुई थी मौत
जिले में मंगलवार को बारिश के दौरान हुए वज्रपात से सात लोगों की मौत हो गई थी. चेरिया बरियारपुर थाना के खनजहापुर मां-बेटी, मंझौल सदर पंचायत में मां-बेटी सहित तीन की और नावकोठी थाना के समसा से एक बच्चे की मौत हो गई थी.
पीड़ित के घर पहुंची विधायक
चेरिया बरियारपुर विधायक व पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के विधानसभा क्षेत्र से छह लोगों की मौत हो गई है. इसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों के घर जाकर सांत्वना देकर उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा में एक बच्चे की मौत के परिजनों से मिलकर सांत्वना देना मुनासिब नहीं समझा. वह बच्चा उनके विधानसभा क्षेत्र का नहीं था.
पीड़ित परिवारों की मदद
मंजू वर्मा ने कहा कि पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हमेशा से आपदा पीड़ितों के साथ रही है. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवारों को सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही. वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चार-चार लाख मुआवजा देने की घोषणा की थी. इस दौरान मृतका ममता कुमारी के चार बच्चों के बारे में सरकारी ध्यान दिलाने की बात कही गई.
10 लाख मुआवजा देने की मांग
पंचायत के मुखिया राजेश कुमार उर्फ रामलोली ने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से मांग है कि 4 लाख नहीं बल्कि पीड़ित परिवारों को 10 लाख की राशि दी जाए. इससे बच्चों के परवरिश के साथ-साथ शिक्षा की मुख्य धारा से भी जोड़ा जा सके.