बेगूसराय: जिले के बलिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर दियारा में शुक्रवार को अपराधियों ने जमीनी विवाद में चाचा भतीजे को गोली मार दी. जिससे भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
हथियारबंद अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
बताया जा रहा है कि संजय महतो गुरुवार देर रात रिश्ते में भतीजे रामदेव महतो के साथ खाना खाकर सोने जा रहा था. तभी हथियारबंद अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे रामदेव महतो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि संजय महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, मृतक के परिजनों ने मुखिया पति नंदकिशोर पर हत्या का आरोप लगाया है.
![begusarai](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5911260_bg.jpg)
सात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस हत्या की वजह जमीनी विवाद मान रही है.