बेगूसराय: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है. ताजा मामला बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. जहां पियक्कड़ों के बीच हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस दौरान तीन व्यक्ति गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिससे आक्रोशित एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर सदर अस्पताल में फिर से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: VIDEO: आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गाना बजाने पर भिड़े वर-वधू पक्ष, तंबू का बांस उखाड़कर पीटा
गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद: जानकारी के अनुसार यह मामला थाना क्षेत्र के कंकौल गांव का है. बताया जाता है कि नशे की हालत में दो पियक्कड़ों के बीच गाली गलौज हो गई. इस विवाद ने तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के लोग एकदूसरे से भिड़ गए. देखते-देखते मामला गोलीबारी तक पहुंच गई. जिसमें गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रामजी यादव का पुत्र मनोज यादव के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें-पटनाः दुकान में घुसकर नकाबपोशों ने की दुकानदार से मारपीट, वारदात CCTV में कैद
रणक्षेत्र में तब्दील हुआ अस्पताल: मौत की खबर लगते ही एक बार फिर दोनों पक्ष एकदूसरे से अस्पताल (Fight In Begusarai Sadar Hospital) में ही भिड़ गए. लड़ाई के इस माहौल में पूरा अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. भारी मशक्कत के बाद ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवानों ने मारपीट की घटना को नियंत्रित किया. फिलहाल इस घटना को लेकर तनाव बरकरार है. पुलिस के अनुसार एक की मौत हुई. जबकि दो घायल हुए है, जिनकी पहचान ललन यादव का पुत्र टिंकू कुमार और राम यादव का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP