बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में देनदार की प्रताड़ना से तंग आकर एक कर्जदार व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं. वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पत्तापुर बहियार की है.
प्रताड़ना से परेशान शख्स ने किया सुसाइडः मृत व्यक्ति की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर वार्ड 20 निवासी ब्रह्मचंद्र शर्मा के रूप में की गई है. बताया जा ब्रह्मचंद्र शर्मा के पुत्र गावं के ही कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था. जिसकी वजह से महाजन अक्सर उसके घर पर आते जाते रहते थे और गाली गलौज किया करते थे. बीती रात भी महाजन द्वारा घर पर चढ़कर गाली गलौज किया गया. जिसके बाद ब्रह्मचंद्र शर्मा ने घर के समीप ही अपनी जान दे दी.
सूद की रकम चुकाने का था दबावः बताया जा रहा है कि कर्जदार से महाजन मूल राशि ले चुका था. लेकिन सूद दर सूद जोड़कर बड़ी रकम कर्ज के रूप में बता रहा था. इसे लेकर वो कर्जदार पर जमीन लिख देने आदी का दवाव भी बनाता था. जिसके कारण कर्जदार ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट में इन बातों की चर्चा की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः इस संबंध में मृतक के परिजन संजीव कुमार ने बताया कि मृतक ने गांव के ही लोगों से उधार ले रखा था. जिसको लेकर अक्सर महाजन उस पर दबाव बनाता था. फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस इस मामले की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
"महाजन उन्हें प्रताड़ित किया करता था. गाली गलौज के साथ कर्ज के बदले में औने-पौने दाम में जमीन लिखने का दबाव बनाया जाता था. जिससे तंग आकर उन्होंने सुसाइड कर लिया"- संजीव कुमार, मृतक के परिजन
ये भी पढ़ेंः Begusarai News: छात्र ने घर के कमरे में की खुदकुशी, कारणों का नहीं हुआ खुलासा