बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में लड़की भगाने के आरोप में युवक की पिटाई (Youth Beaten For Away Girl In Begusarai) की गई है. जिले के चेरिया बरियापुर थाना क्षेत्र (Cheriya Bariyapur Police Station Area) में लड़की भगाने को लेकर पंचायत में युवक की पंचों के आदेश पर पिटाई की गई. सूचना मिलने के बाद चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस ने घायल शख्स को छुड़ाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जाता है कि 3 महीने पहले गांव की ही एक लड़की को भागने में इसने मदद की थी.
ये भी पढ़ें: बेगूसराय: लुटेरी दुल्हन ने पति को दिया धोखा, शादी के बाद लाखों रुपये लेकर फरार
पंच ने आरोपी को पीटने का आदेश दिया: मामला बेगूसराय के बरकुरवा का है. जहां गांव से एक युवती के घर से भागने के बाद पंचायत में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. जहां इस मामले की सुनवाई करने के दौरान आरोपी ग्रामीण युवक और उसके सहयोगियों को पंच ने पीटने का आदेश दिया. जिसके बाद युवकों को पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ने जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
तीन माह पहले भागी युवती: बताया जाता है कि चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरकुरवा गांव में 3 माह पहले अपने घर से युवती भागकर चली गई. जिसके बाद इस मामले पर पंचायत चल रही थी. जहां समाज में इस तरह की घटना ना हो इसके लिए पंचायत चल रही थी. इसी मामले में रामानंद यादव समेत सहयोगियों को पंच के आदेश पर पिटाई की (Ramanand Yadav With Friends Beaten In Begusarai) गई. इस घटना में रामानंद यादव समेत कई लोग बुरी घायल हो गए.
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय में भर्ती कराया. जिसके बाद पुलिस को पूछताछ में घायल रामानंद यादव ने बताया कि "लड़की को भागने में मदद करने का झूठा आरोप लगाकर पंच के आदेश पर हमलोगों को पीटा गया". जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- प्रेम प्रसंग में बड़ा भाई लड़की लेकर हुआ फरार, तो अपराधियों ने छोटे भाई की ही कर दी हत्या