बेगूसराय: जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा गांव में महापर्व छठ के दौरान घाट पर फोटो खिंचने को लेकर दो पक्षों में विवाद में हो गया. जिसमें एक युवक की जमकर पिटाई की गई. घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत युवक के परिजनों के दी गई. जिसके बाद परिजन युवक को इलाज के लिए बछवारा के पीएचसी ले गए.
सुनसान इलाके में ले जाकर जबरन की पिटाई
युवक की मां ने बताया कि छठ के दौरान उसका बेटा फोटो खिंच रहा था. जिसके बाद कुछ लोगों से उसकी लड़ाई होने लगी. बाद में लोग उसके बेटे को जबरन किसी सुनसान जगह पर ले गए और उसकी खूब पिटाई की.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
जिस दौरान यह घटना घटी, उस वक्त युवक की मां घाट पर छठ कर रही थी. परिजनों ने बेहोशी की हालत में युवक को बछवाड़ा के पीएचसी में भर्ती कराया. बाद में उसकी हालत को देखते हुए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.