बेगूसराय: जिले में दुर्गा पूजा के लिए प्रशासन ने पूजा व्यव्स्था में मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की नियुक्ति का दावा किया था. लेकिन मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. जिसके चलते बलिया अनुमंडल के लोग मेले में मजिस्ट्रेट की तैनाती ना रहने से नाराज है.
भगवान भरोसे लोगों की सुरक्षा
बलिया अनुमंडल के विभिन्न पूजा पंडालों में मेला देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंच रहे है. लेकिन परिवार के साथ दुर्गा मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे लोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. मेले में पहुंच रहे हजारों लोगों की सुरक्षा चौकीदार कर रहे हैं.
मजिस्ट्रेट का नहीं है कुछ पता
पिछले कुछ दिनों से प्रशासन की ओर से लगातार यह जानकारी दी जा रही थी कि प्रत्येक पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम है. जिसके लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. लेकिन किसी भी मेले में मजिस्ट्रेट का कोई पता नहीं है. जिसके चलते मेले में आ रहे लोग प्रशासन की व्यव्स्था से काफी नाराज हैं.