बेगूसराय: पुलिस ने इन दिनों जिले में शराब माफिया के खिलाफ मुहिम खोल रखी है. उसके नतीजे भी अब दिखने लगे हैं. सालों से फरार चल रहा शराब तस्करी के आरोपी के घर जब पुलिस कुर्की-जब्ती करने पहुंची तो उसने आत्मसमर्पण कर दिया.
यह भी पढ़ें:कानूनी पचड़े को लेकर पीछे हटे मुकेश साहनी, मंत्री अशोक चौधरी को लेकर संशय बरकरार
फरार आरोपी ने किया सरेंडर
दरअसल, लाखो सहयाक थाने की पुलिस जब आरोपी छोटेलाल के घर कुर्की करने पहुंची तो उसने पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया. छोटेलाल पर साल 2018 में मद्य निषेध की धारा 30 ए के तहत केस दर्ज था. इस सिलसिले में कई बार उसे कोर्ट द्वारा समन भी किया गया था. लेकिन वह फरार चल रहा था. बीते दिनों जब पुलिस दल बल के साथ घर की कुर्की करने पहुंची तो वह अपनी भाभी का अंतिम संस्कार बीच में छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया.
यह भी पढ़ें: 15 सालों से मुख्यमंत्री हैं नीतीश, लेकिन पिछले 2 महीने से बदले-बदले नजर आ रहे हैं तेवर
दो साल से फरार था आरोपी
पुलिस अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्ष 2018 में मद्य निषेध की धारा 30 A का आरोपी था. और वह तभी से लगातार फरार चल रहा था. जिसके खिलाफ रविवार को कुर्की की कार्रवाई की जानी थी. यह सूचना मिलते ही आरोपी ने अपने खुद को सरेंडर कर दिया. इस पुलिसिया कार्रवाई के दौरान जिले के कई थानों की पुलिस मौजूद थी.