बेगूसराय: जिले में समलैंगिक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. दो युवतियां जिन्होंने आपसी प्रेम के चलते एक-दूसरे से विवाह कर लिया था. लेकिन घर पहुंची एक युवती के परिजनों ने उसकी शादी अन्य युवक से करा दी. समलैंगिकता के इस मामले में अब समलैंगिक प्रेमिका अपनी दुल्हन को वापस लेने बेगूसराय पहुंची.
थाने पहुंची युवती ने मामले की पूरी जानकारी दी, तो पुलिस अधिकारी भी सन्न रह गए. वो इस बात के बारे में सोचने लगे कि अब इसका निदान क्या होगा. पूरे मामले के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों युवतियों ने झारखंड में प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद वो दोनों कई वर्षों तक एक साथ रहीं. लेकिन जब बाद में बेगूसराय निवासी लड़की के परिजनों को यह बात पता चली, तो उन्होंने उसकी शादी युवक से करा दी. इसकी जानकारी मिलते ही दोनों लड़कियों ने अपने माता-पिता को अपने पहले विवाह की जानकारी दी.
थाने लाईं गई लड़कियां
फिलहाल, पुलिस दोनों को अपनी सुरक्षा में नगर थाना ले आयी है. इस बाबत दोनों समलैंगिक लड़कियां किसी भी कीमत पर अलग होने को तैयार नहीं हैं. उनका सीधा कहना है कि हम लोग पति-पत्नी की भूमिका अदा कर रहे हैं और साथ ही रहेंगे. वहीं, अजीबो गरीब इस समलैंगिक प्रेम कहानी को पुलिस अब कैसे निपटाए यह सोचकर पुलिस भी माथा पीट रही है.
वरीय अधिकारियों से होगी चर्चा- बेगूसराय पुलिस
नगर थाने के पुलिस अधिकारी बताते हैं कि वरीय अधिकारियों से चर्चा के बाद इस मामले पर नियम कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी. इस तरह के मामले अक्सर मेट्रोपॉलिटन सिटी में देखने को मिलते थे. लेकिन बेगूसराय जैसे शहरों में भी अब इसकी गूंज सुनाई देने लगी है.
क्या है कानून
- समलैंगिकता के लिए देश में धारा 377 के तहत कार्यवाही की जाती थी.
- सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी के बाहर रखते हुए 2018 में फैसला सुनाया था.
- भारत में अब समलैंगिकता अपराध नहीं है, ऐसे में यह मामला पुलिस कैसे सुलझाती है यह देखने वाली बात होगी.
- भारत ही नहीं कई देशों में समलैंगिकता अपराध नहीं है. इन देशों में अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , वेल्स, ब्राजील, फ्रांस, न्यूजीलैंड, डेनमार्क, अर्जेंटीना, पुर्तगाल, आइसलैंड, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, कनाडा, बेल्जियम जैसे 26 देश शामिल हैं.
(ईटीवी भारत किसी की निजता का हनन नहीं करता है. इसके चलते दोनों युवतीयों के नाम गोपनीय रखे गए हैं.)