बेगुसराय: जिले में पशु सलाहकार के पद पर समायोजन न होने से पशु टीकाकरण कर्मी नाराज हैं. इसको लेकर बखरी प्रखंड पशु टीकाकरण कर्मियों ने पशुओं के आगामी टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग के काम को नहीं करने का फैसला लिया है. इस संबंध में पशु टीका कर्मियों ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को पत्र लिखकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है और खुद को काम से अलग रहने के संबंध में लिखित सूचना भी दी है.
टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग कार्य में नहीं लेंगे भाग
बखरी पशु टीका कर्मियों की बैठक बखरी पशु चिकित्सालय में आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से पशु टीका कर्मियों ने आने वाले समय में टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग कार्य में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया. इनका कहना है कि बखरी प्रखंड पशु शिकार कर में कई वर्षों से पशुपालन विभाग की ओर से टीकाकरण एवं कृमि नाशक दवा वितरण किया जा रहा है. साथ ही पशु गणना एवं विभाग के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यों का संपादन करते आ रहे हैं.
दयनीय होती जा रही है पारिवारिक स्थिति
विभाग द्वारा इनके संबंध में कोई ठोस निर्णय नहीं लिए जाने से उनके सामने उनका भविष्य अंधकार में हो गया है, जिसके कारण उनकी पारिवारिक स्थिति भी दयनीय होती जा रही है. इनका कहना है कि जब तक पशु सलाहकार के पद पर उनकी नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे.