बेगूसराय: जिले के बीरपुर प्रखंड के कस्तूरबा विद्यालय मुजफ्फरा में रविवार को 40 वर्षीय वार्डन का शव विद्यालय के एक कमरे में फंदे से लटका मिला है. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग विद्यालय पर जुट गए. वहीं, सूचना के तुरंत बाद बीरपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- आग लगने से 8 दुकानें जलकर खाक, 10 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान
वार्डन का शव मिलने से दहशत
जानकारी के अनुसार जब कस्तूरबा विद्यालय के अनुसेवक बबलू विद्यालय आए तो बाहर का गेट और विद्यालय कैंपस का गेट बंद था. जब उन्होंने गेट को खोला और अंदर गए तो ऑफिस का ताला खुला हुआ था. उन्होंने हर कमरे को देखा तो दो मंजिल पर एक कमरे में वार्डन रिंकू देवी की लाश फंदे से लटकी मिली. उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों और विद्यालय प्रधानाध्यापक के साथ ही वीरपुर थाना को दी.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, कैश और मोबाइल बरामद
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मृतक रिंकू देवी बरौनी थानां क्षेत्र के असुरारी की रहने वाली है और तीन बच्चे की मां है. परिजनों ने बताया है कि रिंकू देवी आज अपने मौके से स्कूल आई थी. वीरपुर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. महिला थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की तफ्तीश जारी है.