बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय स्थित सिमरिया गंगा धाम में कल्पवास मेला (Kalpwas Fair in Simaria Ganga Dham of Begusarai ) शुरू है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुप्रसिद्ध सिमरिया गंगा धाम के राजकीय कल्पवास मेला का जायजा लेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. मुख्यमंत्री आज दोपहर बाद 3.30 बजे आ सकते हैं. उत्तरवाहिनी सिमरिया गंगा धाम में आयोजित राजकीय कल्पवास मेले में बिहार ही नहीं उत्तर प्रदेश, नेपाल समेत कई राज्यों कल्पवासी श्रद्धालु कार्तिक मास में पर्ण कुटीर बनाकर एक माह तक गंगा सेवन करते हैं. पिछले एक महीने से कल्पवास मेले में श्रद्धालु पूजा अर्चना करते हुए भक्ति भाव लीन हैं. ऐसे में यहां सिमरिया गंगा धाम में आयोजित राजकीय कल्पवास मेले का निरीक्षण आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।
ये भी पढ़ेंः बेगूसराय: सिमरिया धाम में कल्पवास मेला की शुरुआत, एक महीने तक होगी गंगा पूजन
मुख्यमंत्री के आगमान को लेकर तैयारी पूरीः जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से हेलीकॉप्टर से बरौनी एनटीपीसी 3:30 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से सिमरिया गंगा घाट पहुंच 45 मिनट तक राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र और सिमरिया गंगा घाट का निरीक्षण करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर लगातार डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी योगेंद्र कुमार, डीआईजी सत्यवीर कुमार सिमरिया गंगा घाट का लगातार दौरा कर सुरक्षा के साथ-साथ अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया है.
साल 2008 में राजकीय मेला का मिला था दर्जाः आदि काल से ही सिमरिया गंगा धाम में राजकीय कल्पवास मेला का आयोजन होता रहा है. इसे 2008 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय कल्पवास मेला का दर्जा दिया था. सिमरिया का जिस स्वरूप में विकास होना चाहिए था, वह आज तक नहीं हुआ है. लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्पवास मेला के साथ सिमरिया गंगा घाट का भी निरीक्षण करेंगे तो सिमरिया का आध्यात्मिक और पर्यटन हिसाब से विकास होगा. डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सिमरिया के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री के द्वारा निरीक्षण के बाद विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश मिलेंगे.
" मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. सिमरिया के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार काम कर रही है. मुख्यमंत्री के निरीक्षण से यहां के विकास की उम्मीद बंधी है. वह यहां विकास कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे" - रोशन कुशवाहा, डीएम बेगूसराय