बेगुसराय: बिहारशरीफ में पत्रकार के पुत्र की निर्मम हत्या के बिरोध में बेगुसराय के पत्रकारों ने विरोध किया है. मंगलवार को बेगुसराय प्रेस क्लब में पत्रकारों ने एक बैठक का आयोजन किया. बैठक में पत्रकारों ने इस घटना की निंदा की और बिहारशरीफ जिला प्रशासन से सभी हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की.
दरअसल, पत्रकारों ने बेगुसराय के एसपी से मिलकर इस घटना की निंदा की है और मुख्यमंत्री से उच्यास्तरिय जांच की मांग से संबंधित पत्र सौंपा. पत्रकारों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो राज्यस्तरीय आंदोलन किया जाएगा. इसके पहले पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि दी.
जिला प्रशासन से इंसाफ की मांग
बता दें कि बिहारशरीफ में एक दैनिक अखबार के पत्रकार आशुतोष के बेटे चुन्नू कुमार की निर्मम हत्या के विरोध में बेगूसराय के पत्रकारों ने एक आपातकालीन बैठक की. इस बैठक में जिले भर के पत्रकार शामिल हुए और उन्होंने एक मत से ये फैसला लिया है कि अगर जल्द से जल्द कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.