बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में श्रम मंत्री जीवेश मिश्रा (Jeevesh Mishra In Begusarai) ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान को लेकर विपक्ष के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जो भी विपक्षी नेता इस पर सवाल खड़े कर रहे हैं, वास्तव में वह अपनी नीयत पर प्रश्न चिह्न लगा रहे हैं. मंत्री ने बेगूसराय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि तिरंगा देश की आन-बान और शान है. लिहाजा इस अभियान में सभी को शामिल होना चाहिए.
ये भी पढ़ें-Har Ghar Tiranga: 17 सालों से लोगों के बीच तिरंगा बांटते हैं रौशन हिंदुस्तानी, इससे हुए थे प्रभावित
हर घर तिरंगा पर बोले जीवेश मिश्रा: हर घर तिरंगा फहराने पर विपक्ष के सवाल उठाने पर ऐतराज जताते हुए जीवेश मित्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने आने वाले स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा फहराने की बात कही है. तिरंगा देश की आन, बान और शान है. मंत्री ने कहा कि विपक्ष के साथियों से कहेंगे कि राष्ट्र के महापर्व पर आप भी शामिल हों. अगर आप शामिल नहीं होंगे, तब देश आपको खलनायक के रूप में खड़ा कर देंगे.
'देश के सरकार ने हर घर तिरंगा की बात कही है तिरंगा देश की आन बान शान है विपक्ष के साथियों से कहेंगे राष्ट्र के महापर्व है इसमें आप भी शामिल हो नहीं तो देश आप को खलनायक के रूप में खड़ा कर देंगे'- जीवेश मिश्रा, श्रम मंत्री, बिहार सरकार
क्या है हर घर तिरंगा अभियान?: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की है. बीजेपी ने भी 'हर घर तिरंगा' नाम से अभियान शुरू किया है. इसके लिए कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को तिरंगा की महत्ता बताने और उसे लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है.
ये भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव : नेता बांट रहे तिरंगा, बता रहे डिज़ाइन करने वाले पिंगली वेंकय्या की कहानी