ETV Bharat / state

'जदयू का राजद में जल्द हो रहा विलय, महंत की भूमिका में रहेंगे नीतीश'- लालू से मुलाकात के बाद गिरिराज का दावा - Lalu Giriraj In Flight

Lalu Giriraj In Flight : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 21 दिसंबर की रात एक ही हवाई जहाज से पटना आए थे. इसके बाद गिरिराज सिंह ने दावा किया कि लालू यादव ने कहा था कि जबतक बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बन जाते, प्रदेश का भला नहीं होगा. इस पर तेजस्वी ने पलटवार करते हुए कहा था कि गिरिराज सिंह ने टिकट कटने की बात कह रहे थे. अब इस बयानबाजी को आगे बढ़ाते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ने कान में कुछ कहा था. पढ़ें विस्तार से.

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Dec 23, 2023, 10:09 PM IST

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जल्द ही जदयू का विलय राजद में होगा. गिरिराज सिंह शनिवार को बेगूसराय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 21 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव के साथ हवाई जहाज में हुई मुलाकात पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से उनके पुराने संबंध हैं. उन्होंने बहुत कुछ बताया. सब बात बतायी नहीं जा सकती. लेकिन, उन्होंने जदयू का राजद में विलय की बात को दोहरायी.

"हम और लालू यादव साथ गए और साथ आये हैं. यहां मिलना मुश्किल था तो हम वहीं मिल लिए. हम लालू की के साथ गए भी योजना से थे और आये भी योजना से. यहां मिलने में मुस्लमान और सबको दिक्कत होता. हम दोनों में जो बात हुई हम उसको नहीं बता सकते हैं. समय पर बताउंगा कि क्या क्या बात हुई थी."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

झटका मटन पर क्या बोले गिरिराजः जब गिरिराज सिंह यह पूछा गया कि जदयू के विलय के बाद नीतीश कुमार की क्या भूमिका रहेगी तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महंत की भूमिका मे रहेंगे नीतीश कुमार. फिर कहा कि यह उनलोगों का मामला है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा. लालू प्रसाद ने झटका मीट खिलाने का ऑफर किया था, इस सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि झटका मीट खिलाएंगे और लालू प्रसाद झटका भी खाएंगे.

क्या है मामलाः बता दें कि 21 दिसंबर की रात एक ही विमान से लालू यादव, तेजस्वी यादव और गिरिराज सिंह एक साथ ही पटना आए थे. गिरिराज सिंह एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके मन में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात चल रही हो. इसी को लेकर वह राजनीति कर रहे हैं. गिरिराज के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह तो उनके साथ बैठे थे. गिरिराज सिंह अपने केंद्रीय नेतृत्व के बारे में जो बोले हैं वो हम बता नहीं सकते हैं.

लॉ एंड ऑर्डर पर बरसे गिरिराजः बेगूसराय में लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि 1990 वाली स्थिति आ गयी है. उस वक्त बेगूसराय के एक डॉक्टर का अपहरण किया गया था. आज फिर से डॉक्टर रुपेश कुमार से 20 करोड़ रंगदारी मांग की गई है. उन्होंने कहा कि यहां के व्यवसायी प्रशासन को दुकान की चाबी सौंप कर सुरक्षा करने की गुहार लगा रहे हैं. इस पूरे मसले पर लालू यादव और नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि बेगूसराय के व्यवसायी और डॉक्टर क्या करें.

इसे भी पढ़ेंः गिरिराज सिंह और लालू यादव एक ही फ्लाइट से आ रहे थे, तभी लालू ने कहा

इसे भी पढ़ेंः 'लालू जी के नहीं मेरे बगल में बैठे थे गिरिराज', बोले तेजस्वी- 'BJP में टिकट कट ना जाए इससे थे चिंतित'

गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने दावा किया कि जल्द ही जदयू का विलय राजद में होगा. गिरिराज सिंह शनिवार को बेगूसराय दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 21 दिसंबर को लालू प्रसाद यादव के साथ हवाई जहाज में हुई मुलाकात पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद से उनके पुराने संबंध हैं. उन्होंने बहुत कुछ बताया. सब बात बतायी नहीं जा सकती. लेकिन, उन्होंने जदयू का राजद में विलय की बात को दोहरायी.

"हम और लालू यादव साथ गए और साथ आये हैं. यहां मिलना मुश्किल था तो हम वहीं मिल लिए. हम लालू की के साथ गए भी योजना से थे और आये भी योजना से. यहां मिलने में मुस्लमान और सबको दिक्कत होता. हम दोनों में जो बात हुई हम उसको नहीं बता सकते हैं. समय पर बताउंगा कि क्या क्या बात हुई थी."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

झटका मटन पर क्या बोले गिरिराजः जब गिरिराज सिंह यह पूछा गया कि जदयू के विलय के बाद नीतीश कुमार की क्या भूमिका रहेगी तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि महंत की भूमिका मे रहेंगे नीतीश कुमार. फिर कहा कि यह उनलोगों का मामला है कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा. लालू प्रसाद ने झटका मीट खिलाने का ऑफर किया था, इस सवाल के जवाब में गिरिराज सिंह ने कहा कि झटका मीट खिलाएंगे और लालू प्रसाद झटका भी खाएंगे.

क्या है मामलाः बता दें कि 21 दिसंबर की रात एक ही विमान से लालू यादव, तेजस्वी यादव और गिरिराज सिंह एक साथ ही पटना आए थे. गिरिराज सिंह एयरपोर्ट से बाहर निकलने पर कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि उनके मन में तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात चल रही हो. इसी को लेकर वह राजनीति कर रहे हैं. गिरिराज के इस बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि गिरिराज सिंह तो उनके साथ बैठे थे. गिरिराज सिंह अपने केंद्रीय नेतृत्व के बारे में जो बोले हैं वो हम बता नहीं सकते हैं.

लॉ एंड ऑर्डर पर बरसे गिरिराजः बेगूसराय में लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर गिरिराज सिंह ने कहा कि 1990 वाली स्थिति आ गयी है. उस वक्त बेगूसराय के एक डॉक्टर का अपहरण किया गया था. आज फिर से डॉक्टर रुपेश कुमार से 20 करोड़ रंगदारी मांग की गई है. उन्होंने कहा कि यहां के व्यवसायी प्रशासन को दुकान की चाबी सौंप कर सुरक्षा करने की गुहार लगा रहे हैं. इस पूरे मसले पर लालू यादव और नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि बेगूसराय के व्यवसायी और डॉक्टर क्या करें.

इसे भी पढ़ेंः गिरिराज सिंह और लालू यादव एक ही फ्लाइट से आ रहे थे, तभी लालू ने कहा

इसे भी पढ़ेंः 'लालू जी के नहीं मेरे बगल में बैठे थे गिरिराज', बोले तेजस्वी- 'BJP में टिकट कट ना जाए इससे थे चिंतित'

Last Updated : Dec 23, 2023, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.