ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार में बेगूसराय पहुंचे जावेद अख्तर, कहा- कन्हैया का जीतना लोकतंत्र के लिए जरूरी

बेगूसराय सीट से सीपीआई उम्मीदवार और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के पक्ष में प्रचार करने जावेद अख्तर बेगूसराय पहुंचे. उन्होंने लोगों से कन्हैया को जिताने की अपील की.

जावेद अख्तर, प्रसिद्ध गीतकार
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 4:10 AM IST

बेगूसराय: सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में नामचीन हस्तियों का बेगूसराय में जमाबड़ा लगा है. इसी सिलसिले में हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने कन्हैया के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.

'भारत के निर्माण के लिए कन्हैया का जीतना आवश्यक'
लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो स्थितियां देश में पैदा हुई है उसे बदलने और नए भारत के निर्माण के लिए कन्हैया का जीतना आवश्यक है. ऐसे में अपने वोट को बर्बाद ना करें और सिर्फ कन्हैया कुमार को ही वोट दें. जावेद अख्तर के साथ जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और स्वाराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

जावेद अख्तर का बयान


केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
जावेद अख्तर ने देश की परिस्थितियों पर जमकर बात की. उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार में जिस तरीके से सांप्रदायिक माहौल और राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों के साथ बर्ताव किए जा रहे हैं वह चिंताजनक है. अब सीधी बात है कि जो सरकार की नीतियों का विरोध करेगा या नरेंद्र मोदी का विरोध करेगा तो वह देशद्रोही हो जाएगा.


'झूठे सबूत को आधार पर कन्हैया को भेजा गया जेल'
उन्होंने स्पष्ट कहा जिस तरीके से कन्हैया पर केंद्र सरकार ने दमन चक्र चलाया और झूठे सबूत को आधार बनाकर उसे जेल भेजा गया. बाद के दिनों में सारी बातें स्पष्ट हो गई कि कन्हैया निर्दोष था. बेगूसराय सीट की चर्चा करते हुए जावेद अख्तर ने इशारों- इशारों में मुसलमान वोटरों को यह संदेश दिया कि अगर आप अपना वोट कन्हैया को ना देकर तनवीर हसन को दे रहे हैं तो उससे बेहतर है कि आप गिरिराज सिंह को ही वोट दे दें कम से कम वह और भाजपा आपका एहसान तो मानेगी.

कन्हैया को संसद में होना चाहिए- जावेद अख्तर
मीडिया से मुखातिब होते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि यह सिर्फ बेगूसराय सीट का चुनाव नहीं है. बेगूसराय सीट पूरे देश की दिशा और दशा तय करेगी. लोग सोच समझकर मतदान करें. उन्होंने कहा कन्हैया कुमार में वह क्षमता है और वह जोश और जीवटता है जो सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़ा होकर कर विरोध कर सकता है और ऐसे लोगों को संसद में होना चाहिए.

सिद्धू के बयान की भी आलोचना
जावेद अख्तर ने नवजोत सिंह सिद्धू के बिहार में दिए गए बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा इस तरीके के बयान बिल्कुल गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि कोई कहेगा कि सभी मुस्लिम एक होकर वोट दो कोई कहे कि सभी हिंदू एक होकर वोट दो तो देश किस दिशा में चला जाएगा. यह बिल्कुल गलत परंपरा है ऐसी टिप्पणी से लोगों को बचना चाहिए. जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि समय की व्यस्तता के कारण वो लौट रहे हैं लेकिन शबाना आज़मी भी कन्हैया के प्रचार में बेगूसराय आएंगी.

कन्हैया के समर्थन में जुट रहे दिग्गज
बहरहाल जो भी हो एक पर एक नामचीन हस्तियों को बेगूसराय बुलाकर और अपने पक्ष में मतदान की अपील करवा कर कन्हैया कुमार बेगूसराय के चुनावी दंगल को त्रिकोणीय से आमने-सामने की लड़ाई में तब्दील करने के मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उनके चुनाव प्रचार में फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर, दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज सहित कई बडे़ चेहरे आ चुके हैं. अब देखना होगा कि 29 अप्रैल को जनता किस प्रत्याशी को सबसे ज्याद वोट देकर संसद पहुंचाती है.

बेगूसराय: सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में नामचीन हस्तियों का बेगूसराय में जमाबड़ा लगा है. इसी सिलसिले में हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने कन्हैया के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील की.

'भारत के निर्माण के लिए कन्हैया का जीतना आवश्यक'
लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो स्थितियां देश में पैदा हुई है उसे बदलने और नए भारत के निर्माण के लिए कन्हैया का जीतना आवश्यक है. ऐसे में अपने वोट को बर्बाद ना करें और सिर्फ कन्हैया कुमार को ही वोट दें. जावेद अख्तर के साथ जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और स्वाराज इंडिया के संस्थापक योगेंद्र यादव भी कार्यक्रम में शामिल हुए.

जावेद अख्तर का बयान


केंद्र सरकार पर जमकर साधा निशाना
जावेद अख्तर ने देश की परिस्थितियों पर जमकर बात की. उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि इस सरकार में जिस तरीके से सांप्रदायिक माहौल और राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों के साथ बर्ताव किए जा रहे हैं वह चिंताजनक है. अब सीधी बात है कि जो सरकार की नीतियों का विरोध करेगा या नरेंद्र मोदी का विरोध करेगा तो वह देशद्रोही हो जाएगा.


'झूठे सबूत को आधार पर कन्हैया को भेजा गया जेल'
उन्होंने स्पष्ट कहा जिस तरीके से कन्हैया पर केंद्र सरकार ने दमन चक्र चलाया और झूठे सबूत को आधार बनाकर उसे जेल भेजा गया. बाद के दिनों में सारी बातें स्पष्ट हो गई कि कन्हैया निर्दोष था. बेगूसराय सीट की चर्चा करते हुए जावेद अख्तर ने इशारों- इशारों में मुसलमान वोटरों को यह संदेश दिया कि अगर आप अपना वोट कन्हैया को ना देकर तनवीर हसन को दे रहे हैं तो उससे बेहतर है कि आप गिरिराज सिंह को ही वोट दे दें कम से कम वह और भाजपा आपका एहसान तो मानेगी.

कन्हैया को संसद में होना चाहिए- जावेद अख्तर
मीडिया से मुखातिब होते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि यह सिर्फ बेगूसराय सीट का चुनाव नहीं है. बेगूसराय सीट पूरे देश की दिशा और दशा तय करेगी. लोग सोच समझकर मतदान करें. उन्होंने कहा कन्हैया कुमार में वह क्षमता है और वह जोश और जीवटता है जो सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़ा होकर कर विरोध कर सकता है और ऐसे लोगों को संसद में होना चाहिए.

सिद्धू के बयान की भी आलोचना
जावेद अख्तर ने नवजोत सिंह सिद्धू के बिहार में दिए गए बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा इस तरीके के बयान बिल्कुल गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि कोई कहेगा कि सभी मुस्लिम एक होकर वोट दो कोई कहे कि सभी हिंदू एक होकर वोट दो तो देश किस दिशा में चला जाएगा. यह बिल्कुल गलत परंपरा है ऐसी टिप्पणी से लोगों को बचना चाहिए. जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि समय की व्यस्तता के कारण वो लौट रहे हैं लेकिन शबाना आज़मी भी कन्हैया के प्रचार में बेगूसराय आएंगी.

कन्हैया के समर्थन में जुट रहे दिग्गज
बहरहाल जो भी हो एक पर एक नामचीन हस्तियों को बेगूसराय बुलाकर और अपने पक्ष में मतदान की अपील करवा कर कन्हैया कुमार बेगूसराय के चुनावी दंगल को त्रिकोणीय से आमने-सामने की लड़ाई में तब्दील करने के मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. उनके चुनाव प्रचार में फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर, दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज सहित कई बडे़ चेहरे आ चुके हैं. अब देखना होगा कि 29 अप्रैल को जनता किस प्रत्याशी को सबसे ज्याद वोट देकर संसद पहुंचाती है.

Intro:एंकर- हिंदी सिनेमा जगत के प्रसिद्ध गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर कन्हैया कुमार के प्रचार के सिलसिले में आज बेगूसराय पहुंचे जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जो स्थितियां देश में पैदा हुई है उसे बदलने और नए भारत के निर्माण के लिए कन्हैया का जितना आवश्यक है ऐसे में अपने वोट को बर्बाद ना करें और सिर्फ कन्हैया कुमार को ही वोट दें जावेद अख्तर के साथ योगेंद्र यादव जी कार्यक्रम में शामिल हुए


Body:vo- जावेद अख्तर ने देश की परिस्थितियों पर जमकर बात की जावेद अख्तर ने वर्तमान केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए उन्होंने कहा किस सरकार के रहते लोग डरे सहमे महसूस करते हैं।
जिस तरीके से सांप्रदायिक माहौल और राष्ट्रवाद के नाम पर लोगों के साथ बर्ताव किए जा रहे हैं वह चिंताजनक है, अब सीधी बात है कि जो सरकार की नीतियों का विरोध करेगा या नरेंद्र मोदी का विरोध करेगा तो वह देशद्रोही हो जाएगा।
उन्होंने स्पष्ट कहा जिस तरीके से कन्हैया पर केंद्र सरकार ने दमन चक्र चलाया और झूठे सबूत को आधार बनाकर उसे जेल भेजा गया बाद के दिनों में सारी बातें स्पष्ट हो गई कि कन्हैया निर्दोष था। बेगूसराय सीट की चर्चा करते हुए जावेद अख्तर ने इशारों इशारों में मुसलमान वोटरों को यह संदेश दिया कि अगर आप अपना वोट कन्हैया को ना देकर तनवीर हसन को दे रहे हैं तो उससे बेहतर है कि आप गिरिराज सिंह को ही वोट दे दे कम से कम वह और भाजपा आपका एहसान तो मानेगी।
मीडिया से मुखातिब होते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि यह सिर्फ बेगूसराय सीट का चुनाव नहीं है बेगूसराय सीट पूरे देश की दिशा और दशा तय करेगी लोग सोच समझकर मतदान करें उन्होंने कहा कन्हैया कुमार में वह क्षमता है और वह जोश और जीवटता है जो सरकार के खिलाफ मजबूती से खड़ा होकर कर विरोध कर सकता है और ऐसे लोगों को संसद में होना चाहिए ।
जावेद अख्तर ने नवजोत सिंह सिद्धू के बिहार में दिए गए बयान की भी आलोचना की उन्होंने कहा इस तरीके के बयान बिल्कुल गलत है ,ऐसा नहीं होना चाहिए उन्होंने कहा कि कोई कहेगा कि सभी मुस्लिम एक होकर वोट दो कोई कहे कि सभी हिंदू एक होकर वोट दो तो देश किस दिशा में चला जाएगा यह बिल्कुल गलत परंपरा है ऐसी टिप्पणी से लोगों को बचना चाहिए।
जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि समय की व्यस्तता के कारण वो लौट रहे हैं लेकिन शबाना आज़मी भी कन्हैया के प्रचार में बेगूसराय आएंगी।
बाइट-जावेद अख्तर


Conclusion:fvo-बहरहाल जो भी हो एक पर एक नामचीन हस्तियों को बेगूसराय बुलाकर और अपने पक्ष में मतदान की अपील करवा कर कन्हैया कुमार बेगूसराय के चुनावी दंगल को त्रिकोणीय से आमने सामने की लड़ाई में तब्दील करने के मिशन पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.